18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रारंभिक शक्षिक संघ का धरना 23 को

प्रारंभिक शिक्षक संघ का धरना 23 को सहरसा मुख्यालय. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के निर्देश पर 23 जनवरी को कोसी प्रमंडल स्तरीय धरना सहरसा स्टेडियम में दिया जायेगा. यह जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार ने दी है. —–वार्ड सभा का आयोजन आज सहरसा सिटी. नगर परिषद के वार्ड नंबर-23 में बुधवार को वार्ड […]

प्रारंभिक शिक्षक संघ का धरना 23 को सहरसा मुख्यालय. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के निर्देश पर 23 जनवरी को कोसी प्रमंडल स्तरीय धरना सहरसा स्टेडियम में दिया जायेगा. यह जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार ने दी है. —–वार्ड सभा का आयोजन आज सहरसा सिटी. नगर परिषद के वार्ड नंबर-23 में बुधवार को वार्ड सभा का आयोजन किया जायेगा. पार्षद सिद्धि प्रिया ने बताया कि वार्ड सभा में योजना का चयन, समस्या व उसका निराकरण का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बैठक में भाग लेने के लिए नप के कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर व थानाध्यक्ष सहित स्थानीय जनता को आमंत्रित किया गया है. —रालोसपा का राजभवन मार्च 21 को 24 जनवरी को पार्टी मनायेगी कर्पूरी जयंती सहरसा शहर. किसानों के धान नहीं खरीदने व जनोपयोगी वस्तुओं पर टैक्स वृद्धि के विरोध में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 21 जनवरी को राजभवन मार्च करेगी. पूर्व जिलाध्यक्ष चंदन कुमार बागची ने बताया कि पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले से पांच सौ कार्यकर्ता भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि इस राजभवन मार्च में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ अरुण कुमार मौजूद रहेंगे. बागची ने बताया कि पार्टी 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती व बिहार के सभी जिलों में एक साथ सदस्यता अभियान चलायेगी. उन्होंने कहा कि शहर के शंकर चौक पर जयंती व सदस्यता अभियान 21 जानकारी को आयोजित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आज किसान बिचौलियों के हाथ धान बेचने पर मजबूर हैं. किसानों के साथ हो रहे अन्याय को बंद करने तक रालोसपा का संघर्ष जारी रहेगा. —एसडीओ ने बांटा कंबलसिमरी बख्तियारपुर. जिला प्रशासन द्वारा आवंटित कंबल को अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने विराट नि:शक्त सेवा कल्यान समिति कार्यालय में संस्था के सचिव आफताब आलम की उपस्थिति में वितरित किया. उन्होंने 60 कंबलों का वितरण नि:शक्तों व गरीबों के बीच किया. एसडीओ ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 60 कंबल गरीबों के बीच वितरण के लिए उपलब्ध कराया गया था. उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ, बनमा ईटहरी प्रखंडों में भी गरीबों के बीच कंबल का वितरण कराया गया है. वहीं ठंड से बचाव के लिए तीनों प्रखंडों में अलाव भी उपलब्ध कराया गया है. संस्था के सचिव आफताब आलम ने कहा कि संस्था ने अपने स्तर से 200 कंबलों का वितरण किया है. मौके पर बड़ा बाबु अशोक चौधरी, विक्रम, सचिव आफताब आलम, संजय मेहता, औजोर आलम, मो उस्मान, भरत प्रसाद केशरी, जालेन्द्र भगत, जियाउल हक, केवल किशोर साह, सफर इमाम, राजेन्द्र शर्मा महबूब आलम आदि मौजूद थे.—–कुशवाहा समाज मिलन 21 कोसिमरी बख्तियारपुर. कोसी प्रमंडलीय कुशवाहा समाज मिलन समारोह का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के चकभारों में 21 जनवरी को होगा. जिसमें सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, खगडि़या, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज के कुशवाहा समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे. समारोह को लेकर कोसी प्रमंडलीय प्रभारी डॉ भागवत प्रसाद मेहता जिलों का दौरा कर कुशवाहा समाज को भाग लेने का आह्वान कर रहे हैं. ——पंसस की बैठक 21 को सोनवर्षाराज. प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में 21 जनवरी को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक होगी. इस बाबत बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि 21 जनवरी को आयोजित पंचायत समिति सदस्यों की उक्त बैठक में गत बैठक की संपुष्टि, जनवितरण, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना से संबंधित मामलों पर चर्चा की जायेगी. ——एचएम सुनील कुमार को किया गया निलंबित शिक्षकों के एक दिन का वेतन रोका गयासहरसा शहर. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सह एमडीएम प्रभारी नंदकिशोर राम ने सौर बाजार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई विद्यालय प्रधान व शिक्षकों पर गाज भी गिरी. डीपीओ ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सहुरिया पश्चिमी के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार को निलंबित करने व विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रधान व शिक्षकों द्वारा विद्यालय के अभिलेख को प्रस्तुत नहीं करने तथा विद्यालय अभिलेख विद्यालय में नहीं रहने के कारण उक्त कार्रवाई की गयी है. वहीं प्राथमिक विद्यालय बखरी में व्याप्त गंदगी को लेकर प्रधानाध्यापक हरिनारायण राम को फटकार लगायी गयी व तत्काल परिसर साफ कराने का निर्देश दिया. प्राथमिक विद्यालय जागीर में एक बजे के बाद प्रधानाचार्य के चले जाने तथा प्रतिनियोजन रद्द होने के बाद भी शिक्षिका मीरा देवी के कार्य करने पर स्पष्टीकरण पूछा गया. मध्य विद्यालय धमसैना में बच्चों की कम उपस्थिति पर प्रधानाध्यापक को इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया गया. ………पड़री उप मुखिया को मुखिया का प्रभारकहरा. प्रखंड के पड़री पंचायत के मुखिया रूपेश खां एक हत्या के मामले में जेल जाने के बाद पंचायत की विकास योजना प्रभावित हो जाने के कारण पंचायत के उप मुखिया ब्रह्मदेव तांती को तत्काल मुखिया का प्रभार देने का आदेश दिया गया है. बीडीओ सुदर्शन कुमार ने बताया कि विकास योजनाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार उप मुखिया को मुखिया का प्रभार दिये जाने को कहा गया है. …………21 को भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण सहरसा सदर . 21 जनवरी को भाजपा कार्यकर्ताओं का क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा. पटुआहा स्थित अनामिका मोटर्स कैंपस में आयोजित इस शिविर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय सहित कई नेता सहरसा, सुपौल, मधेपुरा व खगड़िया के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जिला मीडिया प्रभारी शिवभूषण सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस प्रशिक्षण शिविर में चारों जिले के जिलास्तरीय पदाधिकारी के अलावा पूर्व व वर्तमान विधायक, सांसद , पूर्व जिलाध्यक्ष सहित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य को आमंत्रित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें