7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ उदघाटन

एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ उदघाटन सतरकटैया. प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में बुधवार को भारतीय स्टैट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन आरबीएफआइ के मैनेजर बीएन प्रसाद एवं पंचगछिया शाखा प्रबंधक टीके साही के ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित व फीता काट कर किया. बेदाबाग कंपनी के सहयोग से खोले गये इस […]

एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ उदघाटन सतरकटैया. प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में बुधवार को भारतीय स्टैट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन आरबीएफआइ के मैनेजर बीएन प्रसाद एवं पंचगछिया शाखा प्रबंधक टीके साही के ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित व फीता काट कर किया. बेदाबाग कंपनी के सहयोग से खोले गये इस ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में जानकारी देते हुऐ मैनेजर ने कहा कि इस ग्राहक सेवा केंद्र से बीस हजार तक का जमा व निकासी किया जा सकेगा. वहीं जीरो बेलैंस पर खाता खोलने की सुविधा प्रदान की जायेगी. किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड की सहायता से इस केंद्र से पैसे की निकासी की जा सकती है. इस ग्राहक सेवा केंद्र के खुलने से लोगों में खुशी व्याप्त है. खाता खोलने वाले ग्राहकों तथा एटीएम से निकासी करने वाले ग्राहकों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गयी है. इस मौके पर संचालक प्रमोद कुमार, बरहसैर सीएसपी संचालक विजय खां, सरोज कुमार, राजेंद्र राय, सुभाष कुमार, शंकर खां, यशोधर ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.——–आंगनबाड़ी के बच्चों को मिलेगी पोशाक राशिसतरकटैया. बाल विकास परियोजना के तहत संचालित विभिन्न आंगनबाडी केंन्द्रों पर शुक्रवार को पोशाक राशि का वितरण किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए सीडीपीओ राजकुमारी सिंह ने बताया कि 3 से 6 वर्ष के स्कूल पूर्व शिक्षा ग्रहण करने वाले प्रत्येक केंद्र पर नामांकित 40 बच्चों को पोशाक खरीदने के लिये 250 रूपये दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इस राशि से बच्चों को पोशाक खरीद कर देने के लिये अभिभावकों को बताने का निर्देश सेविकाओं को दिया गया है.————-शिक्षा के विकास के लिए कृतसंकल्पित है सरकारस्कूल के नये भवन का विधायक दिनेश चंद्र यादव ने किया उद्घाटन सिमरी बख्तियारपुर. 1983 में स्थापित विनय प्रभा बालिका उच्च विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बना चुका है. विद्यालय में बच्चियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विद्यालय का समुचित विकास किया जाएगा. उक्त बातें विनय प्रभा बालिका उच्च विद्यालय, चकभारो में नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के बाद पूर्व मंत्री विधायक दिनेश चंद्र यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कही. इससे पूर्व विधायक श्री यादव, पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव, नगर अध्यक्ष सीमा कुमारी गुप्ता प्रधानाध्यापक राजेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया. श्री यादव ने कहा कि विद्यालय काफी महत्वपूर्ण है. जहां बड़ी संख्या में बच्चियां दूर-दराज से पढ़ने आती है. बच्चियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इसके लिए विद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहायता की जाएगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा के अलावा सड़क, स्वास्थ्य, बिजली जैसे कई महवपूर्ण कार्य हो रहे हैं. उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि नीतिश सरकार में बिजली गांव-गांव तक पहुंचायी जा रही है. लोग बिजली कनेक्शन लेकर बिजली जलायें. अवैध रुप से टोका लगाकर बिजली जलाने वालों के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज होगी. प्राथमिकी दर्ज होने पर लोग पैरवी करते हैं. जो गलत है. इससे राजस्व की हानी होती है. वहीं पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव ने कहा कि 1990 के पूर्व सिमरी बख्तियारपुर में विकास दिखाई नहीं देता था. दिनेश चंद्र यादव ने सिमरी बख्तियारपुर में विकास की नई गाथा लिखी है. ऐसी विकास की लकीर खींची है जिसे कोई मिटा नहीं सकता है. प्रधानाध्यापक राजेश कुमार वर्मा ने विधायक श्री यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज इन्हीं की देन है कि विद्यालय को भवन मिला. उन्होंने विधायक से मांग किया कि इस विद्यालय में दूर-दराज से लड़कियां पढ़ने आती है. विद्यालय में कमरा चारदिवारी, प्रयोगशाला, वाचनालय सभा स्थल सहित और विकास की जरूरत है. समारोह की अध्यक्षता डॉ भागवत प्रसाद मेहता ने किया. वहीं आगत अतिथियों का स्वागत प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा ने शॉल पहनाकर किया. समारोह को नप अध्यक्ष सीमा कुमारी गुप्ता विपिन गुप्ता प्राचार्य राजेश वर्मा, पूर्व विद्यालय सचिव अनिल वर्मा, लेखापाल सीमा वर्मा, कुमुद देवी, देवराज विद्यानंद शेखर, अशोक, वकारुल हसन, नवीन, बालकृष्ण, जयप्रकाश चौधरी सहित छात्र-छात्राएं मौजूइ थे. फोटो-उद्घाटन 14- नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करते विधायक दिनेश चंद्र यादव ——-अनुकरणीय है स्वामी विवेकानंद का चरित्र सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में 153वीं विवेकानंद जयन्ती हषार्ेल्लास पूर्वक मनायी गयी. मधुवन स्थित विवेकानंद मिशन स्कू ल में जयंती के अवसर पर बच्चों के बीच भाषण व प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन निदेशक प्राचार्य सुमन कुमार भगत ने विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी श्रृष्टि, आकांक्षा, काजल, राजलक्ष्मी, सुमन, अमन, निधि, बंटी, साक्षी सहित अन्य को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर शिक्षक आशीष थापा, डेविड सुब्बा, मंग्लम लेप्चा, अजय थापा, रितेश थापा, ज्योति, निवेदन झा, राकेश आनंद, आदित्य लामा, प्रशांत, पूनम थापा, शिवानी सुब्बा सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं चकभारो स्थित डॉ भागवत मेहता के आवास पर भारत विकास परिषद् द्वारा विवेकानंद जयन्ती मनायी गयी. विवेकानंद की कांस्य प्रतिमा पर भारत विकास परिषद् के महेन्द्र नारायण सिंह, प्रियव्रत भगत, डॉ भागवत मेहता ने माल्यार्पण किया. परिषद् द्वारा सैकड़ों गरीबों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया. सदस्य भागवत मेहता ने कहा कि स्वामी जी का व्यक्त्तिव आज भी हमलोगों के बीच आदर्श है. उनके विचारों पर चलकर लोग समाज से कई कुरीतियों को मिटा सकते हैं. खासकर युवाओं के बीच उनके आदर्श अनुकरणीय हैं. इस अवसर पर नंद कुमार गुप्ता, कमलेश्वरी बढ़ई, विरेन्द्र उमेश, पंकज, संतोष सुधीर, अनील वर्मा, अंर्जुन विरेन्द्र नीरज, धीरज, अभिषेक व अन्य मौजूद थे. फोटो-जयंती 15- स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते भारत विकास परिषद के सदस्य————–विवेकानंद जयंती पर रैली का आयोजनसिमरी नगर. अनुमंडल अंतर्गत उटेसरा पंचायत के पोखर पार (करतलिया बाबा) मे स्वामी विवेकानंद की 153वीं जयंती के मौके पर समस्त नि:स्वार्थ पार्टी के युवा सदस्यों द्वारा एक रैली का आयोजन किया. जिसको जिला परिषद उपाध्य्क्ष रितेश रंजन जी ने तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय मे स्वर्णिम भारत का निर्माण स्वामी जी के नक्शे कदम पर चले बिना सम्भव नही. वर्तमान मे सम्पूर्ण राष्ट्र स्वामी जी ऋणी है. उन्होंने कहा कि रायपुरा वाडट के युवा टीम के माध्यम से जल्द ही उटेसरा पंचायत में माह के एक दिन जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा. वही इस रैली मे नि:स्वार्थ पार्टी के संयोजक रायपुरा वाडट ने जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन एवं समस्त आये युवा साथियों और बुजुर्गों के सामने आजीवन ब्रह्मचर्य रहकर पूरी जिंदगी सत्य एवं अहिंसा के पथ पर चलते हुए इमानदारी से मानव सेवा करने का संकल्प लिया. इस मौके पर उदित कुमार, देव आशिष, राहुल राज, सुलेन्द्र सादा, जीतेन्द्र यादव, रत्नेश यादव, अमरेश यादव, बिलास सादा, राकेश रौशन, अमन कुमार, हीरा कुमार यादव, लालबिहारी यादव, शशिभूषण यादव सहित अन्य युवा उपस्थित थे.—————-स्कूल में चोरीसिमरी नगर. अनुमंडल अंतगर्त बलवा हाट ओपी क्षेत्र के मध्य विद्यालय बघवा मे बुधवार रात्रि चोरों ने ताला तोड़ कर स्कूल मे चोरी कर ली. गुरुवार सुबह जब विद्यार्थी स्कूल पहुंचे तो उनकी नजर कंप्यूटर रूम के टूटे ताले पर पड़ी, जिसके बाद मामला सामने आया. चोरों द्वारा चोरी गये समानो मे दो मॉनिटर, दो सीपीयू, चार माउस, तीन की बोर्ड, पांच स्पीकर, तीन यूपीएस, एक सर्वो और एक जेनरेटर सेट शामिल है. वहीं घटना के बाद स्कू ल के प्रधानाध्यापक ने बलवा ओपी मे आवेदन दे कर कार्रवाई की मांग की है. इस सम्बन्ध में बलवा ओपीध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.——————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें