23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

47 का कटा वद्यिुत कनेक्शन, तीन पर प्राथमिकी

47 का कटा विद्युत कनेक्शन, तीन पर प्राथमिकी प्रतिनिधि, सहरसा शहरविद्युत विभाग द्वारा बकाये राशि की वसूली की कार्रवाई के तहत तीन के विरुद्ध एफआईआर व 47 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिये गये हैं. कार्यपालक अभियंता विद्युत मुकेश नंदन ने बताया कि बनगांव के शंभुनारायण झा 10250, बच्चन झा 13200 व सहरसा के दीपनारायण मंडल […]

47 का कटा विद्युत कनेक्शन, तीन पर प्राथमिकी प्रतिनिधि, सहरसा शहरविद्युत विभाग द्वारा बकाये राशि की वसूली की कार्रवाई के तहत तीन के विरुद्ध एफआईआर व 47 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिये गये हैं. कार्यपालक अभियंता विद्युत मुकेश नंदन ने बताया कि बनगांव के शंभुनारायण झा 10250, बच्चन झा 13200 व सहरसा के दीपनारायण मंडल 13495 की राशि बकाये के कारण एफआईआर दर्ज कराया गया है. वहीं सोनवर्षा के अजीत कुमार पर 48383, चंदन कुमार पोद्दार पर 16257, गोविंद मंडल 15656, सत्तर कटैया के कार्तिक चौधरी 37902, लक्ष्मण प्रसाद साह 22256, सुनीता देवी 11620, प्रेमचंद प्रसाद 21951, हीरालाल यादव 58600, सत्यनारायण सुतिहार 38449, सुरेश यादव 64333, सौर बाजार के अजय कामती 14343, मो बसीर 5760, शिवशंकर मिस्त्री 4176, भुसिंदर मिस्त्री 4250, बचकुन कामत 4512, सीताराम कामत 4291, कैलाश कामत 3936, चंदन कामत 4062, नागेश्वर शर्मा 12463, नारायण मेहता 7828, चंदेश्वरी मेहता 18422, माधे मेहता 18999, योगेश्वर यादव 15289, सत्यनारायण साह 13955, सितलाल मेहता 21001, दिपेन मालाकार 17638, अशर्फी पंडित 16803, भगवती पंिउत 34868, रघु पंडित 8188, राम प्रसाद पंडित 12566, नवहट्टा के चंद्रशेखर झा 14717, लोकेश कुमार वर्मा 11987, सीताराम झा 20229, सुरेश मिश्रा 11439, कहरा के जनार्दन पासवान 88340, उमाशंकर श्रीवास्तव 12699, महिषी के अरविंद मुखिया 8983, बेचन मुखिया 9968, चंद्रशेखर यादव 15251, जयनारायण यादव 15251, रामदेव चौपाल 15251, पतरघट के मो गफ्फार अंसारी 15510, मो अलीम अहमद 16629, अब्दुल गपफ्फार 16600 बकाये राशि के कारण बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें