जानकारी ही है एड्स से बचाव क उपाय छूने से ही संक्रमण से होता है एड्स नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को किया जागरूक प्रतिनिधि, सहरसा सिटी एड्स से बचाव रोकथाम की जागरूकता को लेकर शनिवार को सृष्टि बाल युवा महिला उत्थान मंडल वैशाली हाजीपुर के कलाकारों द्वारा सदर अस्पताल परिसर में नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया. टीम लीडर विट्ठलनाथ सूर्य के नेतृत्व में टीम के कलाकारों ने एड्स संक्रमण बीमारी व उसके बचाव के लिए नाटक व संवाद के जरिये लोगों को जागरूक किया. नाटक के जरिये कलाकारों ने यह बताया कि एड्स बीमारी से बचाव के लिए सही जानकारी लोगों के पास होना जरूरी है. इसके लिए दूषित खून, एचआईवी पीडि़त व्यक्ति का किसी व्यक्ति को खून देने, दूषित इंजेक्शन व अप्राकृतिक यौनाचार से बचने की सलाह दी ताकि एड्स जैसे संक्रमण से बचा जा सके. नाटक के जरिये यह भी दिखाया गया कि एड्स छुने से नहीं बल्कि उसके संक्रमण से होता है. इसलिए एड्स पीडि़त लोगों से घृणा नहीं बल्कि स्नेह का भाव हर आदमी को रखना चाहिए. क्योंकि एड्स गलत संसर्ग में आने के साथ-साथ मां के पेट से जन्म लेने वाले बच्चे या संक्रमण के प्रभाव में आने वाले लोगों को भी होता है. एड्स मरीज के प्रति घृणा का भाव त्याग पीडि़तों के प्रति स्नेह व सम्मान का नजरिया रखना चाहिए. टीम में रंजीत पासवान, राजबल्लभ राय, संजय दास, ऋचा कुमारी, धर्मवीर कुमार, पूनम तिवारी, रवि कुमार सहित अन्य शामिल थे. फोटो-एड्स 10- जागरूक करने के लिए नाटक करते रंगकर्मी
BREAKING NEWS
जानकारी ही है एड्स से बचाव क उपाय
जानकारी ही है एड्स से बचाव क उपाय छूने से ही संक्रमण से होता है एड्स नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को किया जागरूक प्रतिनिधि, सहरसा सिटी एड्स से बचाव रोकथाम की जागरूकता को लेकर शनिवार को सृष्टि बाल युवा महिला उत्थान मंडल वैशाली हाजीपुर के कलाकारों द्वारा सदर अस्पताल परिसर में नुक्कड़ नाटक आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement