मंदिर से हजारों के सामान की चोरी बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर अंतर्गत खजुरी महावीर स्थान सपहा वार्ड नंबर 16 में अज्ञात चोरों के द्वारा गुरुवार की रात ताला तोड़कर 50 हजार के सामान की चोरी कर ली. इस क्षेत्र में अक्सर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. फिर भी पुलिस प्रशासन उदासीन बना बैठा है. महावीर स्थान के व्यवस्थापक सपहा निवासी दिनेश कुमार एवं पुजारी जयजयराम दास ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा महावीर मंदिर का ताला तोड़कर डायनेमो, त्रिपाल, चादर, बैट्री बड़ा, यूनिट एम्पीफायर, माइक सेट एवं दानपेटी सहित 50 हजार नगद चोरी कर ली. व्यवस्थापक ने बताया कि पुजारी प्रतिदिन की तरह पूजा कर शाम करीब सात बजे अपने घर चले गये. व्यवस्थापक श्री कुमार ने बताया कि महावीर मंदिर में पुजारी नहीं रहने पर मंदिर का ही एक अन्य रूम प्राइवेट लक्की कंपनी को भाड़े पर दी गयी थी. प्राइवेट लक्की कंपनी के द्वारा बलवा ओपी क्षेत्र के सकरा पहाड़पुर निवासी हीरा प्रसाद यादव के 50 वर्षीय पुत्र विकास कुमार यादव एरिया सेल्स मैनेजर को यहां रहने दिया गया था. ग्रामीणों के द्वारा शक किया जा रहा है कि 15 दिन ही हुआ था प्राइवेट लक्की कंपनी का आफिस खुलना. इसी क्रम में चोरी कर ली गयी. ग्रामीणों एवं व्यवस्थापक के बयान के आधार पर अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कर बैजनाथपुर पुलिस शिविर अध्यक्ष रूदल कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एरिया सेल्स मैनेजर विकास कुमार यादव को पूछताछ हेतु शिविर बुलाया गया है. ——————परीक्षा के सफल छात्रों का सम्मान समारोह 13 को बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत के दानचकला के शांति पब्लिक एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर एसोसियेशन की एक बैठक शांति पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राजदीप कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें चतुर्थ प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को 13 दिसंबर को विद्यालय में ही प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में रामनाथ यादव, रामचंद्र कुमार, अनिल कुमार यादव, राजेश कुमार वर्मा, मिथिलेश कुमार, छत्री कुमार, ललन कुमार भारती, अनु कुमारी, सीमा कुमारी, रंभा देवी, गौतम कुमार, मनोज, संजय, प्रभात आदि मौजूद थे. ————–युवकों ने किया दुर्व्यवहार बनमा ईटहरी. ओपी क्षेत्र अंतर्गत घोड़दौर पंचायत के राम टोला के मनोहर राम की पुत्री नौ वर्षीया सुमित्रा कुमारी मंगलवार की संध्या बगीचा में पत्ता चुनने गयी थी. इसी क्रम में दो मनचले युवक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार घोड़दौर पंचायत के समाजसेवियों ने बुधवार को पंचायती भी की. कोई निराकरण नहीं होने के कारण शुक्रवार को मनोहर राम ने बनमा ओपी में आवेदन देकर अपनी पुत्री का अपमान करने वाले को कठोर से कठोर सजा देने की अपील की है. ओपी अध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने बताया कि मामले की छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. ————————छात्रवृत्ति राशि वितरित बनमा ईटहरी. प्राथमिक विद्यालय लालपुर के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार राम एवं शिक्षा समन्वयक सुभाषचंद्र चौधरी व अध्यक्ष विष्णुदेव सादा, सहायक शिक्षक प्रवीण कुमार ने छात्रवृत्ति की राशि 475 छात्र-छात्राओं के बीच वितरित की गयी. इस मौके पर कई गणमान्य अभिभावक, शिक्षक मो मुसू, मो नाजिम, राजकुमार चौधरी आदि मौजूद थे. —————जयंती समारोह आयोजित बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूलों में प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनाई गयी. दुर्गा स्थान तीरी में युवा क्लब फाउंडेशन के जयजय राम के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आईपीएम स्कूल तीरी चकला के त्रिभुवन कुमार ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद के बताये मार्ग पर चलने की बात कही. कार्यक्रम में डॉ प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि कर मानव श्रृंखला बनायी गयी. इस मौके पर रवि कुमार, पंकज, गुडि़या, मनोज आदि उपस्थित थे. उधर आरती पब्लिक स्कूल गम्हरिया में भी डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर प्राचार्य मिथिलेश कुमार ने कहा कि उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं. उनके बताये मार्ग पर चलकर देश में वंचित तबकों का उत्थान किया जा सकता है. ————–बिजली विभाग की मनमानी से ग्रामीण परेशान बैजनाथपुर. इन दिनों बिजली विभाग की मनमानी से गम्हरिया पंचायत के वार्ड नंबर-10 एवं 12 महादलित टोला में उपभोक्ताओं की कौन कहे ग्रामीण उपभोक्ता व बिना बिजली के रहने वाले बीपीएल धारी भी परेशान हैं. हालत यह है कि जिन घरों में आज तक बिजली दी ही नही गयी है वहां दो वर्षों का बिल भेजकर सबों को परेशानी में डाल दिया गया है. इसके कारण महादलित परिवार ने निर्णय लिया है कि सहरसा समाहरणालय गेट पर आंदोलन किया जायेगा. नहीं तो ट्रांसफार्मर लगाकर हम सभी को बिजली आपूर्ति की जाय. ये सभी बीपीएलधारी दलित हैं. खाने का जुगार मुश्किल से हो पाता है और इतनी बड़ी राशि कैसे दे सकते हैं. ————–आरडीडीई के निर्देश को निरस्त करने की मांग सहरसा शहर. आयुक्त टीएन बिन्धेश्वरी के जनता दरबार में त्रिवेणीगंज कमयुटवा के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक प्रभाशंकर सिंह पर उच्च न्यायालय के आदेश के विपरीत कार्य करने संबंधी आवेदन दिया है. आवेदन में ग्रामीण शंकर कुमार, रविन्द्र कुमार यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पदभार नहीं दिये जाने का आदेश उच्च न्यायालय से देने के बाद भी चार आरोपित शिक्षकों के आवेदन पर आरडीडीई ने जारी किया है. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण, खाते की राशि व जेई तथा तकनीकी पर्यवेक्षक का प्रतिवेदन की जांच कराये बिना आदेश दे दिया गया है. उन्होंने इस आदेश को निरस्त करने की मांग की है. ————-जिला युवा उत्सव नौ को सहरसा शहर. जिला युवा उत्सव का आयोजन नौ दिसंबर को सुपर मार्केट स्थित कला भवन में आयोजित किया जायेगा. जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने इस आशय की जानकारी दी है. जिला उत्सव-2015 में जिले के 15 से 35 आयु वर्ग के कलाकार समूहगान, लोकनृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, वादन, हारमोनियम वादन, वक्तृता में हिस्सा ले सकते हैं. इसके इच्छुक कलाकार सात एवं आठ दिसंबर को अपना निबंधन सामान्य शाखा से सुनिश्चित करा लें. —————— हमले के विरुद्ध सीपीआईएम की बैठक आजसहरसा शहर. जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के हाटी बरियाही व बकुनियां में पर्चाधारी दलित-महादलित पर हुए जानलेवा हमले की सीपीआईएम ने निंदा करते हुए पर्चाधारी के पक्ष में कार्यकर्ताओं की बैठक पांच दिसंबर को बुलाई है. मालूम हो कि 25 नवंबर को दिन दहाड़े भूमाफियाओं ने बरियाही गांव में पर्चा की जमीन हड़पने के लिए दलित-महादलित पर हमला कर कई लोगों को जख्मी कर दिया था. पुन: पांच दिन बाद निकट के बकुनियां गांव में बाप-दादा के समय से बसे महादलितों पर हमला किया गया. जिसमें दर्जनों जख्मी हो गये. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पार्टी के वरीय नेता रंधीर कुमार ने बताया कि बकुनियां के हमलावर भूमाफिया बदमाशों ने महादलितों के साथ मारपीट के उपरांत घर को तोड़फाड़ कर लूटपाट कर सारे सामान ले गये. पार्टी जिला प्रशासन से तत्काल स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हमलावर की गिरफ्तारी के साथ ही पर्चाधारी के जानमाल एवं जमीन की सुरक्षा करने की मांग करती है. दबंग भूमाफिया 20-25 बदमाशों के साथ हथियार व लाठी, भाला, फरसा से लैस होकर दलितों के साथ मारपीट की. उनके घरों को लूट लिया है. इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. ————–प्राथमिक शिक्षकों का धरना 10 को सहरसा शहर. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्णय के आलोक में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ 10 दिसंबर को जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना देगी. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ प्रधान सचिव नूनूमणि सिंह ने कहा कि आठ सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए राज्य सरकार को स्मारपत्र देते हुए तय समय सीमा के अंदर मांगों की पूर्ति नहीं होने की स्थिति में 10 दिसंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना के माध्यम से डीएम को मांगों का स्मारपत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जायेगा. ————–भाजपा ने की विस चुनाव की समीक्षा पूर्व पीएम अटल का जन्मदिन धूमधाम से मनाने का निर्णय सहरसा शहर. भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष व मंच-मोरचा की बैठक जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में तिवारी चौक स्थित आवास पर की गयी. बैठक में विगत विधानसभा चुनाव की समीक्षा की गयी. बैठक में मधेपुरा में रेल इंजन कारखाना चालू कराने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा फ्रांसिसी कंपनी के साथ रेलमंत्री द्वारा करार पर हस्ताक्षर करने पर प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को बधाई दी गयी. कोसी के तीव्र विकास के लिए धन्यवाद दिया गया. बैठक में बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर की छह दिसंबर को शंकर चौक पर व सभी प्रखंड मुख्यालय में जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. 31 दिसंबर तक सक्रिय सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया.
BREAKING NEWS
मंदिर से हजारों के सामान की चोरी
मंदिर से हजारों के सामान की चोरी बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर अंतर्गत खजुरी महावीर स्थान सपहा वार्ड नंबर 16 में अज्ञात चोरों के द्वारा गुरुवार की रात ताला तोड़कर 50 हजार के सामान की चोरी कर ली. इस क्षेत्र में अक्सर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. फिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement