36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के सामान के साथ गिरोह गिरफ्तार

चोरी के सामान के साथ गिरोह गिरफ्तार चार भाइयों का गिरोह देता था घटना को अंजाम, पांच गिरफ्तारसदर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता प्रतिनिधि, सहरसा सिटी सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह को पुलिस ने चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया. चोर […]

चोरी के सामान के साथ गिरोह गिरफ्तार चार भाइयों का गिरोह देता था घटना को अंजाम, पांच गिरफ्तारसदर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता प्रतिनिधि, सहरसा सिटी सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह को पुलिस ने चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया. चोर गिरोह के उद्भेदन के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीते 28 नवंबर को गांधी पथ स्थित मनोज साह के घर चोरी कर लैपटॉप सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली थी. तीन दिसम्बर को डीबी रोड निवासी अरूण मल्लिक कम्प्यूटर सेंटर में लैपटॉप बेचने आया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुछताछ में गिरफ्तार चोर ने बताया कि वह और उसके भाई अर्जुन मल्लिक, नेपाली मल्लिक, अनिल मल्लिक शुरू से ही छोटी मोटी चोरी करता रहा है. 28 की रात मनोज साह के घर में ताला लगा देख वह और उसके भाई नेपाली मल्लिक, अर्जुन मल्लिक, राहुल मल्लिक, बादल मल्लिक, छोटू मल्लिक के साथ चोरी करने की योजना बनायी. रात में सीढ़ी लगाकर मनोज साह के घर में घुसकर किवाड़ का कुंडी तोड़कर लैपटॉप, नल का सामान व टेबुल के ड्रावर में रखे 22 हजार पांच सौ रूपये की चोरी कर ली. बेचने गया था लैपटॉप, धरायाथानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि तीन दिसम्बर को डीबी रोड स्थित राजेश साह के कम्प्यूटर सेंटर नाम के दुकान में जाकर पंद्रह सौ में लैपटॉप खरीदने की बात कह बेचने गया. दुकानदार को शक होने पर वह इसे बात में उलझा कर मनोज साह को खबर किया. मनोज साह दुकान पहुंच लैपटॉप को पहचान पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लैपटॉप के साथ अरूण मल्लिक को गिरफ्तार कर थाना लाया. पूछताछ में उसने अन्य चोरों के नाम का भी खुलासा किया. जिसके बाद अन्य को भी गिरफ्तार किया गया. पांच जगहों की चोरी को स्वीकारा पुलिस पूछताछ में अरूण मल्लिक ने अपने भाई व अन्य के सहयोग से मनोज साह के अलावे 16 नवम्बर की रात गांधी पथ निवासी धर्मेंद्र कुमार के घर, 17 नवंबर को लक्ष्मीनिया चौक निवासी राणा प्रताप सिंह के घर से मोबाईल, सोने का चेन चोरी करने, 20 नवंबर को चाणक्यपुरी निवासी विजय कुमार झा के घर से 22 नवंबर को पुरानी फाड़ी निवासी राजेंद्र ठाकुर के घर से गैस सिलिंडर सहित अन्य सामान की चोरी की बात स्वीकारी है. गिरफ्तारी के बाद शहर में चोर ब्रदर्स की चर्चा सरेआम हो रही है. फोटो- चोर 11- पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर गिरोह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें