Advertisement
सच्चाई की ताकत से बोलते हैं मांझी : पप्पू
मांझी को हटा कर कोई कठपुतली सीएम जनता को नहीं है स्वीकार सांसद ने खुले मन से मांझी को सराहा कहा, कोसी रहेगा मांझी के साथ सत्तरकटैया (घीना) : बिहार को पहली बार ऐसा महादलित मुख्यमंत्री मिला है, जो सच्चई की ताकत से बोलता है. लोग कहते हैं कि मांझी एक कमजोर मुख्यमंत्री हैं. यह […]
मांझी को हटा कर कोई कठपुतली सीएम जनता को नहीं है स्वीकार
सांसद ने खुले मन से मांझी को सराहा कहा, कोसी रहेगा मांझी के साथ
सत्तरकटैया (घीना) : बिहार को पहली बार ऐसा महादलित मुख्यमंत्री मिला है, जो सच्चई की ताकत से बोलता है. लोग कहते हैं कि मांझी एक कमजोर मुख्यमंत्री हैं. यह ऐसे लोग कहते हैं जिन्होंने पहले नीतीश कुमार को हटाया और अब जीतन राम मांझी को हटाना चाहते हैं, लेकिन मांझी को हटा कर कोई कठपुतली सीएम बिहार की जनता को स्वीकार नहीं होगा.
यह बातें शुक्रवार को सभा को संबोधित करते स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. उन्होंने कहा कि दुनिया इधर से उधर से हो जाये, लेकिन कोसी के लोग हमेशा मांझी के साथ रहेंगे. सांसद ने सीएम से मांग करते कहा कि जब बिहार की धरती पर मान सम्मान की बात उठाई है तो सबसे पहले दलाल व बिचौलियों की ताकत को खत्म करें.
अगर आप समर्पित हैं तो भ्रष्ट नेता व पदाधिकारियों के खिलाफ जंग लड़ें. उन्होंने महादलितों व दलितों से कहा कि हरे राम, हरे कृष्णा में नाचने के बजाय किताब के लिए नाचें. अपने घर में पूजा करें, भगवान में आस्था व विश्वास रखें, लेकिन जमींदारों व जागीरदारों द्वारा थोपे गये प्रथा को बंद करें. सांसद ने सीएम से मांग करते कहा कि आपने उर्दू महिला शिक्षकों के 26 हजार पदों पर बहाली का निर्देश दिया 6ैि. लेकिन अन्य राज्यों की तरह बिहार के एनसीसी कैडेटों को सिपाही भरती परीक्षा में आरक्षण नहीं मिला है. बीपीएल कार्ड बनाकर एक से दो महीने तक हर घर तक पहुंच जाये. जिन महादलित टोला में गली या रास्ता नहीं है, अधिकारियों से कह कर जमीन अधिग्रहण कर रास्ता दिलवाया जाय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement