महिला बिग्रेड की जिला सचिव सुनीता देवी व सरिता देवी के नेतृत्व में पशुपालन कॉलोनी से निकली रैली शहर के कलेक्ट्रेट रोड, वीर कुंवर सिंह चौक, थाना चौक, डीबी रोड, महावीर चौक, बनगांव रोड से गुजरते प्रखंड कार्यालय पहुंची. इससे पूर्व महिलाओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर भी नारेबाजी करते प्रदर्शन किया. प्रखंड मुख्यालय में रैली सभा में परिणत हो गयी, जिसे संबोधित करती जिलाध्यक्ष सुमित्र देवी ने कहा कि शराब के कारण महिलाओं की प्रताड़ना कई गुना बढ़ गयी है. सरकार ने गली-गली में शराब की दुकान खोल लगभग सभी घरों को बरबाद कर दिया है.
पैसा खर्च कर लोग बीमारी खरीद रहे हैं. सरिता देवी ने कहा कि दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के पीछे भी एकमात्र शराब ही कारण है. उन्होंने कहा कि सरकार के लोभ का खामियाजा अब महिलाएं नहीं भुगतेंगी. अब शराब और महिला अत्याचार के विरुद्ध जिले की महिला गोलबंद हो रही हैं. त्रिफुल देवी ने कहा कि राज्य सरकार यथाशीघ्र बिहार को अल्कोहल फ्री स्टेट घोषित करे. शराब बेच कर उसकी आमदनी से राज्य चलाने की बातें सरकार बंद करे. शराब बंदी कानून के लागू होने तक महिलाओं का प्रदर्शन चलता रहेगा. रैली व सभा में लाठी व खाली बोतलों के साथ संगठन की सैकड़ों महिलाएं शामिल थीं.