सहरसा: रविवार की देर रात शहर के बस स्टैंड से चोरों ने शातिराना अंदाज में एक बस की चोरी कर ली. जिसे नेपाल ले जाने के क्रम में सुपौल के मरौना थाना क्षेत्र से सोमवार की शाम बरामद कर लिया गया. हालांकि पुलिस की चेकिंग बैरियर को देख चालक फरार हो गया. वहीं खलासी को लोगों ने दबोच लिया. मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड में रात को खड़ी स्थानीय दिवाकर सिंह की बस जानकी ट्रेवल्स(बीआर एफ 8195) का लॉक तोड़ चोरी कर ली गयी थी. जिसकी सूचना बस मालिक श्री सिंह ने सदर थाना को दी थी.
नेपाल है चोरों का ठिकाना : जिले से पूर्व में भी चारपहिया वाहनों की चोरी कर नेपाल में बेच दिये जाने की बात सामने आयी है. इधर मुख्यालय से हुई बस की चोरी ने पुलिस की कार्यशैली को जाहिर कर दिया है. शहर के मध्य से 40 सीटर सवारी बस गायब हो गयी और पुलिस को भनक भी नहीं लग सकी.
भगवान भरोसे बस स्टैंड : सालाना लाखों रूपये का राजस्व देने वाली मुख्य बस स्टैंड पर शाम ढ़लते ही कानून का राज समाप्त हो जाता है. बस एसोसिएशन के सदस्य बताते हैं कि पुलिस गस्ती नहीं होने से चोरी की घटना आम बात बन कर रह गयी है. पूर्व में भी स्टैंड से बस की पार्टस चोरी होती रही है. मालूम हो कि स्टैंड से होने वाली आय नगरपरिषद के खाते में जमा होती है. इसके बावजूद नगर परिषद द्वारा पर्याप्त मात्र में रोशनी की व्यवस्था नहीं की गयी है. चोर व आपराधिक तत्व हमेशा अंधेरा का फायदा उठाते रहते हैं.