Advertisement
देसी कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
पतरघट : दर्जनों हत्याकांड व लूटपाट के नामजद अपराधी जीतन यादव व मृत्युंजय यादव को रविवार क ी सुबह दो थ्री नट, दो जिंदा कारतूस व एक लूट की पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. पस्तपार शिविर पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र अंतर्गत सखुआ बहियार दोनों अपराधियों को पकड़ा. जानकारी के […]
पतरघट : दर्जनों हत्याकांड व लूटपाट के नामजद अपराधी जीतन यादव व मृत्युंजय यादव को रविवार क ी सुबह दो थ्री नट, दो जिंदा कारतूस व एक लूट की पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. पस्तपार शिविर पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र अंतर्गत सखुआ बहियार दोनों अपराधियों को पकड़ा. जानकारी के अनुसार पकड़े गये दोनों अपराधी पिछले दो दिनों से पतरघट ओपी क्षेत्र के सुनसान जगहों का रैकी कर बाइक लुटने की साजिश रच रहे थे.
लेकिन किसी भी कारण से बाइक लुटने में सफलता नहीं मिल पायी थी. उक्त बातों की भनक पतरघट ओपीध्यक्ष को थी. उन्होंने अपना गुप्त अभियान जारी कर संबंधित अपराधियों को पकड़ने की योजना बनायी. इसी बीच गुप्त सूचना मिली की विशनपुर गांव के पास पस्तपार में बीते सात अगस्त को लुटी गई पल्सर बाइक पर भाग रहे दो अपराधी भाग रहे हैं. सूचना मिलते ही ओपीध्यक्ष मो इजहार आलम द्वारा बाइक से भाग रहे दोनों का पीछा किया और इसकी सूचना पस्तपार प्रभारी शंभुनाथ सिंह को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement