सहरसा : राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत सहरसा के दिवारी गांव में विकसित किये गये प्रोजेक्ट का अवलोकन किया. नीतीश हेलीकॉप्टर से तीन बजकर पांच मिनट पर दिवारी उतरे और सीधे प्रोजेक्ट स्थल की ओर चले.
Advertisement
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहरसा में किया जल-जीवन हरियाली योजना का अवलोकन
सहरसा : राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत सहरसा के दिवारी गांव में विकसित किये गये प्रोजेक्ट का अवलोकन किया. नीतीश हेलीकॉप्टर से तीन बजकर पांच मिनट पर दिवारी उतरे और सीधे प्रोजेक्ट स्थल की ओर चले. डीएम शैलजा शर्मा ने उन्हें मखाना और मछली के लिए तैयार किये गये […]
डीएम शैलजा शर्मा ने उन्हें मखाना और मछली के लिए तैयार किये गये चौर क्षेत्र को दिखाया. फिर जैविक खाद बनाने की कार्यशाला दिखायी. सीएम ने जीविका द्वारा तैयार किये गये बतख पालन क्षेत्र को भी करीब से जाकर देखा. कार्यक्रम स्थल के दक्षिणी छोर पर बनाये गये मुख्य द्वार पर फीता काट सीएम सीधे स्टॉल निरीक्षण को मुखातिब हुए.
जहां सामाजिक सुरक्षा कोषांग, बाल संरक्षण इकाई, आइसीडीएस-सीएएस, मत्स्यपालन, कृषि प्रौद्योगिकी अभिकरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, पशुपालन, जीविका एवं अन्य विभागों के स्टॉलों पर तैनात कर्मियों से विस्तृत जानकारी ली व कई निर्देश दिये.
इसी क्रम में सीएम ने कई दिव्यांगों को अपने हाथ से ट्राइसाइकिल व कंबल दिया व परिवहन विभाग की ओर से 21 लाभुकों को ऑटो रिक्शा प्रदान किया. सीएम ने मत्स्य विभाग की ओर से तीन लाभुकों को मोपेड व दो को छोटा माल वाहन दिया.
जल संरक्षण की बातें सुन खुश हुए सीएम: स्टॉलों के निरीक्षण के बाद सीएम परिसर स्थित मध्य विद्यालय दिवारी के पोषण वाटिका गये. जहां अवशिष्ट पदार्थों के उपयोग से बनी आकर्षक आकृतियों व उपयोगी वस्तुओं को देख काफी खुश हुए.
वहीं स्कूल के किचेन गार्डेन अवलोकन के लिए गये सीएम को बच्चों ने जल संरक्षण का महत्व, उसकी उपयोगिता व संरक्षण का तरीका नाट्य अंदाज में बताया. जिसे नीतीश ने पूरा सुना व खूब सराहना की.
हालांकि सीएम ने बगल में खड़ी डीएम से पूछ ही दिया कि यह सिर्फ यहीं तैयार कराया गया है कि बाकी जगहों पर भी है. सीएम ने डीएम से जिले के सभी विद्यालयों में जल संरक्षण पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया. अवलोकन यात्रा के क्रम में सीएम ने विषहरी देवी की पूजा-अर्चना की और परिसर में एक पौधा भी लगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement