21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुर पर लगाया मारपीट का आरोप

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 निवासी शशि पोद्दार की पत्नी रीमा देवी ने सोमवार को सदर थाना पहुंच अपने ससुर राजेंद्र पोद्दार पर मारपीट एवं प्रताड़ित करने का आरोप लगा न्याय की गुहार लगायी. पति, बेटी व वैश्य महासभा के सदस्यों के साथ सदर थानाध्यक्ष को एसपी के नाम दिये आवेदन […]

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 निवासी शशि पोद्दार की पत्नी रीमा देवी ने सोमवार को सदर थाना पहुंच अपने ससुर राजेंद्र पोद्दार पर मारपीट एवं प्रताड़ित करने का आरोप लगा न्याय की गुहार लगायी. पति, बेटी व वैश्य महासभा के सदस्यों के साथ सदर थानाध्यक्ष को एसपी के नाम दिये आवेदन में कहा कि वह अपने पति व बच्चों के साथ ससुराल में रहती है.

ससुर वर्षो से उसके साथ मारपीट व समय-समय पर प्रताड़ित करते रहते हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि उसके पति बेरोजगार हैं और वह लोग उनपर आश्रित हैं. पीड़िता ने ससुर पर आरोप लगाते कहा कि वह दबाब बनाते हैं कि वह जैसा कहते हैं वैसा करो.
अन्यथा जमीन जायदाद से बेदखल करने की बात कहते हैं. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट व बदसलूकी की जाती है. इस समस्या को लेकर कई बार मोहल्ले के लोगों व वार्ड पार्षद के द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन गलत नियत में कामयाब नहीं होने के कारण वह किसी की बात नहीं सुनते हैं.
पुत्र को बताया किरायेदार
पुलिस अधीक्षक के नाम लिखित आवेदन में पीड़िता ने कहा कि ससुर ने कोर्ट के द्वारा नोटिस भिजवाया कि वह किरायेदार हैं और उनका मकान खाली नहीं कर रहे हैं. समस्या के समाधान के लिए वैश्य महासभा के सदस्य व अधिकारी उनके घर आये तो उनलोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. आवेदन पर पीड़िता के अलावे वैश्य महासभा के सदस्यों के हस्ताक्षर हैं. पीड़िता ने न्याय के लिए एसपी, एसडीपीओ, थानाध्यक्ष, मानवाधिकार आयोग को आवेदन देने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें