Advertisement
दबंगों ने महादलित को पीटा, भर्ती
सिमरी : महादलितों के साथ दबंगों ने छोटी सी बात को लेकर जमकर मारपीट की. जिसके बाद घटना में घायल महिला व पुरूष अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बनमा ओपी क्षेत्र के कुसमी मुहसरी में बुधवार की रात्रि दबंगों ने महादलित की जमकर पिटाई कर […]
सिमरी : महादलितों के साथ दबंगों ने छोटी सी बात को लेकर जमकर मारपीट की. जिसके बाद घटना में घायल महिला व पुरूष अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बनमा ओपी क्षेत्र के कुसमी मुहसरी में बुधवार की रात्रि दबंगों ने महादलित की जमकर पिटाई कर दी.
जख्मी महादलित को रात्रि में तेलियाहाट में ही निजी चिकित्सक के पास इलाज कराया. लेकिन गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाना पड़ा. जहां उनका इलाज जारी है. घटना में घायल मिथिलेश सादा 19 वर्ष, शनिचरी देवी 50 वर्ष, सुलो देवी 32 वर्ष एवं फूलो सादा 23 वर्ष ने बताया कि एक मामूली विवाद हुआ था. घायल मिथिलेश शर्मा ने बताया कि एक बच्चा साइकिल से जा रहा था.
पीछे से बाइक से आ रहे दबंग की बाइक के सामने साइकिल आ गया. इसी बात को लेकर बच्चे की पिटाई कर दी. जब बच्चे के पिता ने पिटाई करने वालों की शिकायत की तो शहनवाज, सरफत एवं राजा सहित अन्य युवक जमकर पिटाई करने लगा. जिसमें चार लोग घायल हो गये. जिसमें शनिचरी देवी की ज्यादा पिटाई होने के कारण स्थिति गंभीर बनी है.
इधर गुरुवार सुबह महादलितों की पिटाई करने वाले दबंग अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच महादलितों को अस्पताल से भगाने एवं आपस में ही पंचायत करने का भरोसा दिला अस्पताल से ले जाते दिखे. इधर घटना के बाद महादलित पूरी तरह से डरे सहमे हैं. इस बाबत डीएसपी मृदुला कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी मुझे नहीं है. अगर महादलित के साथ मारपीट की गयी है तो यह गंभीर बात है. मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement