19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारबंद अपराधियों ने घर में की लूटपाट

सिमरी : कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासनी गांव में 15-20 की संख्या में हथियार से लैस होकर अपराधियों ने एक महिला के घर में घुस रविवार की देर रात पहुंच लूटपाट की. महिला से दुर्व्यवहार किया. इतना ही नहीं छह राउंड फायरिंग भी की. घटना की सूचना पर पहुंची कनरिया ओपी पुलिस ने मामले की […]

सिमरी : कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासनी गांव में 15-20 की संख्या में हथियार से लैस होकर अपराधियों ने एक महिला के घर में घुस रविवार की देर रात पहुंच लूटपाट की. महिला से दुर्व्यवहार किया. इतना ही नहीं छह राउंड फायरिंग भी की. घटना की सूचना पर पहुंची कनरिया ओपी पुलिस ने मामले की छानबीन की.

घटना स्थल से खोखा बरामद किया है. घटना को लेकर पीड़ित महिला ने पति को जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाते हुए कनरिया ओपी पुलिस को आवेदन दिया है. पारो यादव सहित उसके गैंग के 16 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.
सुखासनी गांव निवासी रामसागर यादव की पत्नी पाण्डु देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि रविवार की रात्रि करीब ढ़ाई बजे के आसपास मैं अपने घर में परिवार के साथ सोयी थी. इसी बीच दरवाजे पर 15-20 की संख्या में अपराधी आये. जिसमें पारो यादव उर्फ परमानंद यादव, पंकज यादव, देवानंद यादव, विद्यानन्द यादव, संजय यादव, सुभाष यादव, सत्यनारायण यादव, सूरज कुमार उर्फ छोटू, अमोद यादव उर्फ अमर कुमार, बिहारी यादव, लरेन यादव, प्रदीप यादव, मुरारी यादव, मनोज यादव, विनोद यादव तथा इंदल यादव हथियार से लैस थे.
उनलोगों ने मेरे पति रामसागर यादव को हथियार सटा कर जान मारने की नियत से घर से घसीट कर बाहर लाया. मैं घर से निकली, तो मुझे भी हथियार सटा कर कुछ बोलने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद मेरी पुत्री के साथ दुर्व्यवहार किया.
घर में रखा मकई का नकदी 67 हजार, जमीन के कागजात, जेवरात वगैरह ले लिये. वहीं इसके बाद हथियार से सभी ने फायरिंग शुरू दी. हल्ला सुन आसपास के ग्रामीणों को आता देख सभी भागने लगे. वे पश्चिम की दिशा की ओर चले गया. तीन अपराधी को पहचान नहीं सकी.
इस बावत कनरिया ओपीध्यक्ष मो अजमल हुसैन ने बताया कि घटना स्थल महिषी थाना क्षेत्र का है. इसलिए प्राप्त आवेदन को महिषी थाना फॉरवर्ड कर दिया गया है. वहीं पुलिस द्वारा घटना स्थल से छह खोखा बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें