10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ट्रैक से इंजन उतरने के मामले में और रेल कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

सहरसा : बीते दिनों सहरसा वाशिंग पिट के पास शंटिंग के दौरान रेलवे ट्रैक से इंजन उतरने के मामले में अभी और कई रेल कर्मचारियों पर गाज गिरेगी. समस्तीपुर डिवीजन के अधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार को इस मामले में एसएम, चालक व प्वाइंट मैन से पूछताछ होगी. जिसके बाद इसमें किसकी लापरवाही हुई है, […]

सहरसा : बीते दिनों सहरसा वाशिंग पिट के पास शंटिंग के दौरान रेलवे ट्रैक से इंजन उतरने के मामले में अभी और कई रेल कर्मचारियों पर गाज गिरेगी. समस्तीपुर डिवीजन के अधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार को इस मामले में एसएम, चालक व प्वाइंट मैन से पूछताछ होगी. जिसके बाद इसमें किसकी लापरवाही हुई है, डिवीजन को रिपोर्ट भेजी जायेगी.

जिसके बाद डिवीजन स्तर से लापरवाही में शामिल रेल कर्मचारियों को निलंबित किया जायेगा. हालांकि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में डीएसटी डीके चांद ने बताया कि क्रॉस प्वाइंट के पास ट्रैक विस्तृत रूप से सेट नहीं था. जिसकी वजह से इंजन ट्रैक पर उतरी. लेकिन टीआइ, सीनियर सेक्शन इंजीनियर सिग्नल संजीव कुमार व सुपरवाइजर की गठित टीम गुरुवार को एसएम, चालक व प्वाइंटमैन से विस्तृत रूप से पूछताछ करेगी ताकि लापरवाही सामने आये.
बता दें कि बीतें 26 जून को वाशिंग पिट सहरसा से गाड़ी संख्या 15529 अप के खाली रैक लाने जा रही इंजन शंटिंग के दौरान किलोमीटर संख्या 41\\12 प्वाइंट नंबर 51 के क्रॉस लाइन के पास इंजन का छह चक्का अचानक ट्रैक से उतर गया. जिसमें चालक बाल-बाल बच गया. घटना सवा नौ बजे रात की है. इसके कारण वाशिंग पिट में खड़ी जनसाधारण व पुरबिया एक्सप्रेस 6 से 7 घंटे विलंब से खुली और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से प्वाइंटमैन को निलंबित कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें