14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह दिन बाद भी किराना दुकानदार के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर

सिमरी : घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत काजीपुर गांव में किराना दुकानदार निसार अंसारी हत्याकांड के अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. ग्रामीणों के लिए यह घटना अनसुलझी पहेली बनकर रह गयी है. परिजनों द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ सिमरी थाना में उसी दिन प्राथमिकी दर्ज […]

सिमरी : घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत काजीपुर गांव में किराना दुकानदार निसार अंसारी हत्याकांड के अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. ग्रामीणों के लिए यह घटना अनसुलझी पहेली बनकर रह गयी है. परिजनों द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ सिमरी थाना में उसी दिन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, लेकिन आज तक इस हत्याकांड के किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. ग्रामीणों की मानें तो निसार का किसी से अदावत नहीं था, वह कभी भी किसी से ऊंची आवाज में बात नहीं करता था.

उसकी दिनचर्या प्रतिदिन आसपास के गांव में जाकर दुकान-दुकान घूमकर सत्तू और चना पहुंचाना था. उसके घर में भी उसकी पत्नी किराना दुकान चलाती है. इसके चार बेटी और दो बेटें हैं. हत्या के बाद इस परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया है. क्योंकि निसार ही एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था. निसार के साथ 20 दिन पूर्व किसी व्यक्ति से छोटी बात को लेकर अदावत हुई थी कुछ ही वक्त उसके दुकान में प्याज बेचने के लिए आए थे उन लोगों ने उसका मोबाइल चुरा लिया जिसके बाद से वह काफी परेशान रहता था.
सबसे बड़ी बात यह है कि चोरों ने उसके मोबाइल को बंद नहीं किया था. बल्कि बार-बार उसी मोबाइल से उस उसके घर के मोबाइल पर उसके साथ गाली गलौज एवं धमकी भरी बात होती थी. घटना के चार दिन पूर्व भी उसके घर वालो के साथ मोबाइल पर गाली गलौज मोबाइल चोर द्वारा किया गया जिसका निसार ने विरोध किया था.
मंगलवार शाम को हमलावरों ने उसके चोरी हुए मोबाइल को उसको देने के लिए उसे काजीपुर दुरासन रोड पर नीलामी मोड़ के पास बुलाया और उसी दिन रात में उसकी चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. परिजन इस घटना के बाद से काफी भयभीत हैं. इस संबंध में सिमरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि हत्या का सुराग पुलिस को मिल गई है. जल्द से जल्द इस हत्याकांड में सभी संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करके मामले का उद्भेदन कल लिया जाएगा.
इस संबंध में डुमरांव अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक केके सिंह ने बताया कि निसार की हत्या के पीछे के कारणों का पता पुलिस को लग चुकी है. उन्होंने बताया कि पुलिस को कुछ ऐसे सबूत हाथ लगे हैं जिससे कई चौकाने वाले चेहरों के विषय में पर्दा उठ जाएगा. इन सभी लोगों पर 24 घंटे पुलिस की हर गतिविधियों पर पैनी नजर है. जल्द से जल्द पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें