- विश्वविद्यालय स्तर पर ड्राइंग की पढ़ाई की उठ रही मांग
- 11 वर्षीया मूक-बधिर निधि को मिथिला पेंटिंग में है महारत हासिल
- शहर में 100 से अधिक बच्चे हैं प्रतिभावान चित्रकार
Advertisement
11 वर्षीया निधि की जुबान नहीं, खुलकर बोलते हैं हाथ
विश्वविद्यालय स्तर पर ड्राइंग की पढ़ाई की उठ रही मांग 11 वर्षीया मूक-बधिर निधि को मिथिला पेंटिंग में है महारत हासिल शहर में 100 से अधिक बच्चे हैं प्रतिभावान चित्रकार सहरसा : रेगुलर कोर्स और सामान्य पढ़ाई से इतर शहर में कला विषयों में 100 से ज्यादा छात्र चित्रकारी, पेंटिंग्स, फाइन आर्ट्स की विभिन्न विधाओं […]
सहरसा : रेगुलर कोर्स और सामान्य पढ़ाई से इतर शहर में कला विषयों में 100 से ज्यादा छात्र चित्रकारी, पेंटिंग्स, फाइन आर्ट्स की विभिन्न विधाओं में निष्णात हैं. परंतु इनके अभिभावकों के सामने यह यक्ष प्रश्न है कि आगे इन विषयों में यहां के छात्र दक्षता रखने के बावजूद क्या कर सकेंगे.
मालूम हो कि बाहर के कई विद्यालय व विश्वविद्यालयों में इन विषयों से एम फील, पीएचडी तक पढ़ाई की व्यवस्था है. लेकिन मधेपुरा के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के किसी कॉलेज में कोई सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध नहीं है.
ड्राइंग के शिक्षक सिंकू आनंद कहते हैं कि एक छोटी संस्था चलाकर उन्होंने हजारों छात्रों को चित्रकारी सिखाया. लेकिन इन विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर शिक्षण की व्यवस्था उत्तर बिहार में नहीं रहने के कारण प्रतिभाएं दम तोड़ जाती है.
बेहतरीन चित्रकार है निधि: मिथिला पेंटिंग में दक्ष 11 वर्षीया निधि की पेंटिंग्स देखकर लोग दांतों तले उंगली दबाने को विवश हो जाते हैं. आठवीं कक्षा में पढ़ रही निधि को रामचरितमानस की ‘जाके कृपा पंगु गिरी लांघे, अंधे को सब कुछ दरसाई’ पंक्तियां प्रोत्साहित करती है. वह ईश्वर में आस्था रखकर ईश्वर को कागज पर उकेरती है और लोककला विषयों में रंगों का सुंदर अभिनव प्रयोग कर अपनी प्रतिभा का कायल बरबस वह सामने वाले को बना लेती है.
तीन बहन और एक भाई में निधि तीसरे नंबर पर है. स्व श्यामसुंदर मुखिया और लालो देवी की पुत्री निधि वाटर कलर, स्केच और प्राकृतिक रंगों से बेहतरीन चित्रकारी करती है. निधि को बिहार सरकार के तरंग व उड़ान कला प्रतियोगिता में सम्मान मिल चुका है. ड्राइंग में दक्ष निधि इशारों से पूछती है कि वह आगे भी पढ़ना चाहती है, आप कैसे मदद करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement