27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर, मेरी पत्नी को बचा लीजिए खून की कमी से मर जायेगी

सहरसा : डीएम शैलजा शर्मा ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डीएम के अस्पताल पहुंचते ही अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप मच गया. कोई अपना ड्रेस तो कोई आइ कार्ड खोजने लगा. वाहन से उतरते ही डीएम ने परिसर में फैली गंदगी को देख संबंधित को फटकार लगायी. उन्होंने उपाधीक्षक से सफाई […]

सहरसा : डीएम शैलजा शर्मा ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डीएम के अस्पताल पहुंचते ही अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप मच गया. कोई अपना ड्रेस तो कोई आइ कार्ड खोजने लगा. वाहन से उतरते ही डीएम ने परिसर में फैली गंदगी को देख संबंधित को फटकार लगायी. उन्होंने उपाधीक्षक से सफाई व्यवस्था की जानकारी लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया.

प्रसव वार्ड में ड्यूटी चार्ट देख संबंधित कर्मियों की खोजबीन की. अस्पताल प्रबंधक से जानकारी ली. एसएनसीयू सहित अन्य वार्डो का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार, अस्पताल प्रबंधक विनय रंजन, प्रधान लिपिक अनिल यादव आदि मौजूद थे.
डीएम से लगायी गुहार: सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड का निरीक्षण कर जैसे ही डीएम एसएनसीयू की तरफ बढ़ीं कि सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के अमरपुर निवासी बिनो यादव डीएम के सामने आकर गुहार लगाने लगा. पीड़ित ने डीएम से कहा कि हुजूर मेरी पत्नी को बचा लीजिये. वह खून की कमी से मर जायेगी. डीएम ने अस्पताल प्रबंधक को अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया.
पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की रात से ही वह अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल के प्रसव वार्ड में भर्ती है. उसे पांच बेटी है. डॉक्टर ने खून चढ़ाने को कहा है. लेकिन खून देने वाला कोई नहीं है. अस्पताल में गुहार लगाते थक गये हैं. ज्यादा बोलने पर प्राइवेट अस्पताल जाने की बात कह रहे हैं. अस्पताल प्रबंधक विनय रंजन ने उन्हें अविलंब ब्लड की व्यवस्था करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें