सहरसा : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने के लिए गुरुवार को पटेल मैदान पहुंचे युवाओं में खासा उत्साह दिखा. गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिंह कुशवाहा के समर्थन में पहुंचे नरेंद्र मोदी को सुनने व देखने के लिए ज्यादातर युवा वोटरों की संख्या मैदान के चारों ओर नजर आयी.
गरमी की तपिश व पछुआ हवा के प्रवाह में भी मैदान के चारों ओर भीड़ में युवा वोटर मोदी के इंतजार में अपनी जगह पर खड़े रहे. दो घंटे विलंब से मोदी के पहुंचने के बाद आसमान में हवाई जहाज को देखते ही पटेल मैदान में उमड़ी युवाओं की भीड़ से हर हर मोदी, घर घर मोदी के नारे से मैदान चारों ओर गूंज उठा.