Advertisement
पी रहे फ्लोराइडयुक्त पानी
भौगोलिक दृष्टि से काफी पिछड़ा इलाका नोखा : पटेल नगर, पुरनानोखा व मिश्रवलिया को मिला कर नगर पंचायत का वार्ड छह बनाया गया है़ पुरनानोखा को पहली बार बिहार में पहला नरसंहार होने के नाम से जाना जाता रहा है. पुरनानोखा व मिश्रवलिया को नगर पंचायत में शामिल होने पर ही सवाल उठता रहा है. […]
भौगोलिक दृष्टि से काफी पिछड़ा इलाका
नोखा : पटेल नगर, पुरनानोखा व मिश्रवलिया को मिला कर नगर पंचायत का वार्ड छह बनाया गया है़ पुरनानोखा को पहली बार बिहार में पहला नरसंहार होने के नाम से जाना जाता रहा है. पुरनानोखा व मिश्रवलिया को नगर पंचायत में शामिल होने पर ही सवाल उठता रहा है.
भौगोलिक दृष्टि से काफी पिछड़ा रहा है. यहां जाने के लिए सड़क नहीं थी. वैसे आज दहासिल से नोखा बाइपास रोड बनने के बाद बक्सर नहर पर पुल बन जाने के बाद सड़क बन गया व बारिश में भी गांव लोग बाइक लेकर जाने लगे है. लेकिन, काफी दूरी पड़ जाती है. पटेल नगर व उक्त गांवों में जाने के लिए काफी घुमावदार रास्ते से हो कर जाना पड़ता है. पानी की सप्लाइ नोखा में नहीं होने पर यहां भी अर्सेनिक व फ्लोराइड मुक्त पानी नहीं मिलता है.
पेय जल के लिए लोग हैंडपंप का सहारा लेते हैं. पटेल नगर में कुछ गली को छोड़कर सभी गली में पीसीसी ढलाई हुई है. वही स्थिति पुराना नोखा व मिश्रवलीया में है. यहा भी कई गलियों में पीसीसी ढलाई नहीं है, जिसके कारण वारिस में पानी लगाने लगाता है. मिश्रवलिया नाहर पर स्थित है.
नहर की मरम्मत नहीं होने के कारण बैंक टूटने पर गांव में पानी भरने का खतरा रहता है. पटेल नगर में नाली की सफाई न होने से कचरा जमा रहता है़ पुरना नोखा जाने के लिए रास्ते किचड़ से भरा है. वार्ड के कई गलियों में सड़कों पर ही मवेसी बंधी दिखा जाती है. कई जगहों पर इन मवेसियों के कारण गंदगी जमा रहता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement