अकोढ़ीगोला : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर दरिहट थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने की. उन्होंने कहा कि पूजा त्योहारों को सभी संप्रदायों को मिलजुल कर मनाना चाहिए. उन्होंने ने अपील किया कि इस बार दुर्गा पूजा व मुहर्रम का त्योहार एक साथ मनाया जा रहा है.
इसे आपसी सद्भभवना व प्रेम भाईचारा से मनाना चाहिए. इस अवशर पर शान्ति बहाली के लिए पुलिस क्षेत्र में सघन गश्ती करेगी. वही किसी भी अपवाह पर ध्यान नही देगे. इसकी तत्काल सुचना पुलिस को देंगे. जिला पर्षद अध्यक्ष नथुनी पासवान ने कहा कि पुलिस के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धजीवियों को भी समाज में सामाजिक सद्भाभावना आगे आना चाहिए. बैठक में पूर्व राजद जिला अध्यक्ष बुचुल सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मुखिया हरिद्वार प्रसाद, ददन पासवान, भिखारी पासवान, अकबर अंसारी, सुरेंद्र सिंह, कादिर अंसारी, सुरेंद्र सिंह यादव, बिनय सिंह, लल्लू उपध्याय, फकरुदीन अंसारी सहित पूजा व मुहर्रम कमिटी के सदस्य मौजूद थे.