Advertisement
150 पाउच देशी शराब बरामद
सासाराम (नगर) : शहर के बौलिया चुना भट्ठा मुहल्ला स्थित एक मकान से पुलिस खुफिया इनपुट पर 150 पाउच शराब बरामद की है. हालांकि, धंधेबाज पुलिस को चकमा दे कर भाग निकले. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि चूना भट्ठा निवासी डोमा राम शराब बेच रहा है. उसके पास बड़ी मात्रा […]
सासाराम (नगर) : शहर के बौलिया चुना भट्ठा मुहल्ला स्थित एक मकान से पुलिस खुफिया इनपुट पर 150 पाउच शराब बरामद की है. हालांकि, धंधेबाज पुलिस को चकमा दे कर भाग निकले. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि चूना भट्ठा निवासी डोमा राम शराब बेच रहा है.
उसके पास बड़ी मात्रा में शराब मौजूद है. त्वरित कार्रवाई करते हुए चुना भट्ठा मुहल्ले की घेराबंदी कर उसके मकान को सर्च किया गया. सर्च के दौरान घर के एक कमरे से झारखंड निर्मित देशी शराब का 150 पाउच बरामद किया गया. उसको सूचना देने वाले जीटी रोड तक फैले थे. जो पुलिस जीप को देख डोमा राम को जानकारी दे दिये जिससे वह भागने में सफल हो गया. इसके नेटवर्क में नाबालिग बच्चे व महिलाएं शामिल हैं. जो कुरियर व बेचने का काम करते हैं. खुफिया की मदद ली जा रही है. 24 घंटे में सब को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि प्रदेश में शराब बंदी के बाद पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम चार बार छापामारी कर शराब की बरामदगी व एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement