7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री का जलाया पुतला

कहा, वेतन भुगतान न होने पर होगा सड़क से सदन तक आंदोलन सासाराम (शहर) : बिहार राज्य नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने सोमवार को पोस्टऑफिस चौराहा पर वेतन भुगतान न होने के विरोध में शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी का पुतला दहन किया. इसकी अध्यक्षता करते हुए जयप्रकाश सिंह ने कहा कि […]

कहा, वेतन भुगतान न होने पर होगा सड़क से सदन तक आंदोलन
सासाराम (शहर) : बिहार राज्य नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने सोमवार को पोस्टऑफिस चौराहा पर वेतन भुगतान न होने के विरोध में शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी का पुतला दहन किया.
इसकी अध्यक्षता करते हुए जयप्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षकों के नये वेतनमान सेवा शर्त नियमावली को प्रकाशन मुकरर्र तिथि से 10 माह के बाद भी लागू नहीं करने व ससमय वेतन भुगतान न होने के विरोध में राज्य संघ के निर्देश पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया है. महामंत्री जगन्नाथ सिंह ने कहा कि सरकार सामान्य शिक्षकों के भांति नये वेतनमान सेवाशर्त नियमावली शीघ्र ही बहाल कर शिक्षकों के बीच का भेद-भाव समाप्त करे.
पुतला दहन में बब्लू सिंह, उदय पाल, जगनारायाण पासवान, राजीव रंजन यादव, राजबलि सिंह, राकेश कुमार सिंह, सकुर अंसारी, बृजबिहारी सिंह, जसमुद्दीन, राजाराम, अशोक सिंह, विश्वजीत कुमार, संतोश राय, संतोश कुमार, अखिलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार, संजय कुमार, शिवशंभु राय, संतोष कुमार पाठक, संजय तिवारी, अनिल त्रिपाठी, भाग्यमणि देवी, संध्या सिंह, तृप्ति कृषि आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें