सासाराम (शहर) : कला, संस्कृति व युवा विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन की तरफ से न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित हो रहे जिला स्तरीय वीनू माकड़ अंडर-16 व सीके नायडू अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल मैच को बारिश हो जाने के कारण रद्द कर दिया गया.
अायोजन समिति के सदस्य विनय कृष्ण ने बताया कि शनिवार को पहला सेमीफाइनल एबीआर फाउंडेश सासाराम व इश्वरचंद विद्यासागर की टीम व दूसरा सेमीफाइनल हाइस्कूल रायपुर चोर व संत पॉल स्कूल की टीम के बीच खेला जाना था. सुबह में हुए मूसलाधार बारिश के कारण मैदान गिली हो गयी. इससे मैच को रद्द करना पड़ा. मैदान खोलने लायक होने के बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेली जायेगी. इसकी अभी तिथि निर्धाति नहीं की गयी है.