Advertisement
अस्पताल परिसर में हुई सफाई
सासाराम (रोहतास) : कई महीनों से सदर अस्पताल परिसर में पानी जमा था़ पानी में कीड़े पनपने लगे थे. मरीज सहित चिकित्सक भी परेशान हो रहे थे़ डीएम से सिविल सर्जन के गुहार के बाद नगर पर्षद की तरफ से अस्पताल परिसर का पानी मशीनों द्वारा निकलवाया गया़ हालांकि, नाला की सफाई नहीं हुई थी. […]
सासाराम (रोहतास) : कई महीनों से सदर अस्पताल परिसर में पानी जमा था़ पानी में कीड़े पनपने लगे थे. मरीज सहित चिकित्सक भी परेशान हो रहे थे़ डीएम से सिविल सर्जन के गुहार के बाद नगर पर्षद की तरफ से अस्पताल परिसर का पानी मशीनों द्वारा निकलवाया गया़ हालांकि, नाला की सफाई नहीं हुई थी.
वर्तमान में यदि बारिश हुई तो फिर से अस्पताल तालाब में तब्दील हो जायेगा. इसी मद्देनजर बुधवार को अस्पताल परिसर में सभी नालियों की साफ-सफाई हुई़ सफाई कर्मी नाले से गिली मिट्टी खर-पतवार आदि को बाहर निकाले़ करपुरवा निवासी विनोद गुप्ता ने कहा कि बहुत दिनों के बाद नाला की सफाई हुई अब यह असमंजस में है कि नाला सफाई होने के पश्चात अस्पताल परिसर में पानी लगता है कि नहीं. क्योंकि जब तक बरसात हुई तब अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement