गिरफ्तार तेजनारायण ज्वेलरी दुकान की आड़ में करता था तस्करी
सासाराम (नगर) : शहर के चंवर तकिया मुहल्ला स्थित एक ज्वेलरी दुकान में छापामारी कर उत्पाद विभाग की टीम शराब व गांजा बरामद की है. उत्पाद निरीक्षक सह प्रभारी सहायक उत्पाद आयुक्त रंजन प्रसाद ने बताया कि राधेकृष्ण मुरारी ज्वेलरी दुकान में खुफिया इनपुट पर छापेमारी की गयी.
सर्च के दौरान दुकान में रखे एक बैग से एक बोतल अंगरेजी शराब, देशी शराब के 13 पाउच व गांजा बरामद किया गया. मौके से स्वर्ण व्यवसायी तेज नारायण वर्मा को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में व्यापारी ने स्वीकार किया कि झारखंड से शराब ला कर उंचे दामों पर बेचता है. इसमें इसके पिता वीरेंद्र सेठ सहयोग करते हैं. मूल रूप से यह व्यवसायी शिवसागर थाना क्षेत्र के बियरबांध गांव के रहने वाला है. पिता गांव में शराब बेचते हैं और बेटा ज्वेलरी दुकान की आड़ में शहर में शराब बेचता है. निरीक्षक ने बताया कि शहर के एक बड़े तस्कर से अब माल लिया जाता है. तस्कर एक महिला को कूरियर बना रोज सुबह में माल पहुंचता है.
शाम भी वहीं महिला माल पहुंचाती है. पिता वीरेंद्र सेठ की गिरफ्तारी के लिए शिवसागर थाने की पुलिस से मदद ली जा रही है. छापेमारी टीम में उत्पाद निरीक्षक फैयाज अहमद, अवर निरीक्षक प्रकाश चंद्रा व सैप जवान शामिल थे. उन्होंने कहा कि शहर में ऐसे कई व्यवसायी हैं, जिन पर नजर रखी जा रही है़ कुछ और के पकड़े जाने की संभावना है.