17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसओ की विधवा से परिवार को खतरा : संजय

डीएसओ के भाई ने डीएम से लगायी न्याय की गुहार कहा, पुलिस की कार्यशैली से न्याय की उम्मीद नहीं, कोर्ट से ही मिलेगा न्याय सासाराम (नगर) : डीएसओ की विधवा बेबी देवी परिवार पर केस उठाने का दबाव बना रही हैं. हमारे पटना स्थित घर में मां के अलावा तीन बहुएं और बच्चे हैं. पुरुष […]

डीएसओ के भाई ने डीएम से लगायी न्याय की गुहार

कहा, पुलिस की कार्यशैली से न्याय की उम्मीद नहीं, कोर्ट से ही मिलेगा न्याय
सासाराम (नगर) : डीएसओ की विधवा बेबी देवी परिवार पर केस उठाने का दबाव बना रही हैं. हमारे पटना स्थित घर में मां के अलावा तीन बहुएं और बच्चे हैं. पुरुष में मैं अकेला रहता हूं. डीएसओ की विधवा जेल में बंद निजी ड्राइवर सुधीर कुमार राय को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने की धमकी दे रही है. उसकी जमानत कराने व केस उठाने का दबाव बना रही है. इसके लिए वह किसी भी हद तक जाने की बात कर रही है. मेरा पूरा परिवार दहशत में है.
उक्त बातें डीएसओ आत्महत्या कांड के करीब 20 दिन बाद डीएसओ अविनाश कुमार के छोटे भाई संजय कुमार ने शनिवार को यहां कलेक्ट्रेट में डीएम से मिलने के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि वे यहां डीएम व डीडीसी सहित कई अधिकारियों से मिल कर भाई के मामले में न्याय दिलाने में मदद की गुहार लगाया हूं. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यशैली से न्याय की उम्मीद कम लग रही है. प्राथमिकी अारोपित होते हुए भी भाभी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
जांच में भी कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही है. वैसे मैं किसी भी हद तक जाकर अपने भाई के लिए न्याय पाने की कोशिश करूंगा. उन्होंने बताया कि डीएम अनिमेष कुमार पराशर को पूरी स्थिति से अवगत कराने यहां आया हूं, उन्हें पूरी जानकारी दी गयी है़ उन्होंने आरोपित की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. देखना है कि इस दिशा में कितनी कारगर कार्रवाई होती है. मैं न्याय मिलने तक रूकने वाला नहीं. इस संबंध में डीएम ने कहा कि संजय कुमार ने परिवार की स्थिति से अवगत कराया है. इस दिशा में कार्रवाई के लिए एसपी से बात होगी.
गौरतलब है कि 7 अगस्त की रात में डीएम कालोनी स्थित क्वार्टर से डीएसओ का शव बरामद हुआ था. उनके हाथ की कलाई कटी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने उनके पूर्व निजी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें