9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्म कपड़ों को छोड़ कर बाकी व्यवसायियों के मुरझाये चेहरे

सासाराम सदर : इस समय ठंड के तीखे तेवर बरकरार हैं, जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. ठंड ने लोगों को घर में बैठने पर मजबूर कर दिया है. जरूरी काम से ही लोग बाहर निकल रहे हैं. तापमान में सुबह-शाम गिरावट महसूस की जा रही है. चाहे दिन हो या रात लोगों में […]

सासाराम सदर : इस समय ठंड के तीखे तेवर बरकरार हैं, जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. ठंड ने लोगों को घर में बैठने पर मजबूर कर दिया है. जरूरी काम से ही लोग बाहर निकल रहे हैं. तापमान में सुबह-शाम गिरावट महसूस की जा रही है. चाहे दिन हो या रात लोगों में ठंड की कंपकपी देखी जा रही है, जिससे लोग गर्म कपड़े, स्वेटर, मफलर, जूता, मोजा पहन घर में ही दुबकने को मजबूर हो रहे हैं. इसका असर बाजारों में खासा देखने को मिल रहा है.

शाम के समय तो बाजारों में सन्नाटा पसर जा रहा है. ठंड की मार से शनिवार को शहर के कई बाजार खासा प्रभावित हुए. शहर के धर्मशाला रोड, चौखड़ी, बौलिया, जानी बाजार, गौरक्षणी, तकिया बाजार आदि बाजारों में ज्यादातर कपड़ाें के दुकानदार हैं, पर ठंड व कनकनी की वजह से सुबह से ही बाजार सूना-सूना दिखाई दे रहा है.
कुछ दुकानदार ठंड में कांपते हुए गर्म कपड़ों की बिक्री करते देखे गये, तो कई बाजारों में गर्म कपड़ों, कैप, मोजे व बच्चों के स्वेटर आदि की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली. पर, ठंड की मार ऐसी दिख रही है कि बाजार के ऐसे कई गर्म कपड़े दुकानदार भी अपनी दुकानों में बैठे झक मार रहे हैं. कई दुकानदार अपनी दुकान से बाहर निकल कर अलाव जला कर आग सेंकते नजर आये.
शीतलहर से बाजार प्रभावित : ठंड का असर वैसे तो सभी दुकानदारों पर है, पर गर्म कपड़े के दुकानदारों को थोड़ी राहत है. उन्हें दिनभर में कुछ न कुछ आमदनी हो ही जाती है, लेकिन सबसे अधिक प्रभावित गर्म कपड़े को छोड़ अन्य दुकानदारों को हो रही है. साड़ी की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक दुकान, किराना स्टोर, फल दुकान आदि दुकानों में ग्राहकों की कमी के कारण दुकानदारों की आमदनी भी न के बराबर हो रही है.
इसके चलते दुकानदारों के चेहरे मुरझाये नजर आये. साड़ी कपड़े विक्रेता आशुतोष मिश्रा, मनोज कुमार, रौशन कुमार, अखिलेश कुमार आदि ने कहा कि दो वक्त की रोजी रोटी का जुगाड़ करने के लिए उन्हें मजबूरन भीषण ठंड में भी कपड़े बेचने पड़ रहे हैं. ठंड इतनी है कि दुकान पर कोई भी ग्राहक खरीदारी करने नहीं आया.
इससे उनका सारा दिन बेकार चला गया. ठंड की मार ने तो हमलोगों के धंधे को चौपट कर दिया है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार मिथलेश कुमार व फल विक्रेता राजू कुमार आदि ने कहा कि ठंड की वजह से लोग घरों में दुबके हैं, जिसके कारण बाजार प्रभावित है. इस समय दुकान की बोहनी भी हो जाये, तो बड़ी हो जा रही है.
शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त
दिनारा. लगातार तीन-चार दिनों से जारी शीतलहर के प्रकोप से पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आनेवाले दिनों में भी कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. दिनारा क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस होने की वजह से पिछले 35 वर्षों का रेकॉर्ड टूट गया है. एवं शीतलहर की चपेट में आने से पूरा जनजीवन हकलान एवं परेशान है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक और शीत लहरी एवं कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना है.
सुबह में घने कोहरा छाये जाने से ठंड का कहर और अधिक बढ़ गया है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रहीं है. ऐसी स्थिति में जारी कड़ाके की शीतलहर के प्रकोप से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था किया जाना की मांग बिहार प्रदेश राजद के प्रदेश महासचिव व दिनारा विधानसभा राजद के पूर्व प्रत्याशी डॉ सरोज कुमार गुप्ता ने की है.
उन्होंने प्रशासन द्वारा कड़ाके की ठंड व जारी शीतलहर के प्रकोप के बावजूद अलाव की व्यवस्था अभी तक नहीं किये जाने पर घोर चिंता व्यक्त की है. प्रो. गुप्ता ने बेमौसम बरसात की वजह से किसानों के धान व रबी फसलों के हुए नुकसान की भी भरपाई किये जाने की राज्य सरकार व जिलाधिकारी, रोहतास से मांग की है.
बाजार में इन सामान की रह रही डिमांड
ठंड के तेवर दिखाने के साथ ही गर्म कपड़ों की दुकान में रौनक छा गयी है. दुकानों पर ऊनी कपड़ों की खरीदारी के लिए लोग पहुंचने लगे हैं. शहर के धर्मशाला, चौखंडी, गौरक्षणी आदि बाजारों में लगे सेल से लेकर ब्रांडेड कपड़ों की दुकान तक शामिल हैं.
वहीं दुकान के बाहर शो पीस में भी सभी ने नये डिजाइन के जैकेट व स्वेटर लगा दिये है. शहर के प्रमुख ब्रांडेड शोरूम में भी कई आकर्षक ऑफर है. इसमें 50 से लेकर 70 फीसदी तक ऑफर दिये जा रहे हैं. दुकानदार रोहित मिश्रा, दिनेश साहू आदि बताया कि इस समय बच्चों के लिए ट्राउजर, पाजामा, इनर से लेकर दस्ताना, टोपी और अन्य सामान की डिमांड है. वहीं महिलाओं के लिए स्वेटर, जैकेट और इनर की डिमांड बढ़ी है.
इक्का दुक्का वाहनों का हो रहा परिचालन
ठंड से जनजीवन के साथ-साथ सड़कों पर यातायात भी पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. अब रात सहित दिन में भी कोहरे की चादर कुछ यूं घनी हो जा रही है कि चारपहिया वाहनों के साथ साथ दो पहिया वाहन भी सड़कों पर नजर आना बंद से हो गये हैं. वहीं ठंड का असर सुबह व शाम को और ज्यादा देखने को मिल रहा है. शाम तो होते ही सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसर जा रहा है. इक्का दुक्का वाहनों का परिचालन देखने को मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें