13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rohtas: लाला अतिमी गांव बना रणक्षेत्र, 50 राउंड फायरिंग, एक की मौत, दर्जन भर गिरफ्तार

Rohtas Crime News: रोहतास के नासरीगंज थाना क्षेत्र के लाला अतिमी गांव में भूमि विवाद को लेकर दिनदहाड़े गोलीबारी हुई, जिसका वीडियो वायरल है. बीच-बचाव में घायल युवक अरविंद कुमार की मौत हो गई. गांव में तनाव है, पुलिस ने दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार किया है. 

Rohtas Murder News: रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के लाला अतिमी गांव में बीते शनिवार को भूमि विवाद में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गोलीबारी की इस घटना में बीच बचाव करने आए एक युवक की गोली लगने के बाद इलाज के दौरान मौत भी हो गई. जिसके बाद से गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. मृतक की पहचान लाला अतिमी गांव के रहने वाले 35 साल के अरविंद कुमार के रूप में हुई है. 

 गोलीबारी और पत्थरबाजी का वीडियो वायरल 

लगभग तीन साल पुराने भूमि विवाद में हुई गोलीबारी और पत्थरबाजी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लाठी डंडों से लैस महिलाएं और पुरुष पत्थरबाजी करते दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान कुछ लोग गोलीबारी भी कर रहे है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते, लेकिन वीडियो नासरीगंज थाना क्षेत्र के लाला अतिमी गांव का बताया जाता है. 

घटनास्थल पर हुई फायरिंग 

गांववालों का का दावा है कि घटनास्थल पर इस दौरान लगभग 50 राउंड फायरिंग की गई और पत्थरबाजी में कई लोगों को चोटें भी आई हैं. वहीं वायरल वीडियो में भी ताबड़तोड़ फायरिंग करते कुछ लोगों को देखा और सुना जा सकता है. 

विवादित भूमि पर धारा 144 लागू 

लाला अतिमि गांव में विवादित जमीन पर लंबे समय से दो पक्षों में विवाद चल रहा है. मामला साल 2022 से हीं न्यायालय में विचाराधीन है और विवादित जमीन पर धारा 144 भी लागू है लेकिन बावजूद इसके विवादित भूमि पर एक पक्ष द्वारा खेती की गई, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया.

Also read: पैसों की लालच में रिश्तों का कत्ल, बेटे ने दोस्त संग पिता को उतारा मौत के घाट

 मामले में दर्जन भर लोग गिरफ्तार 

घटना को लेकर रविवार की शाम आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी संकेत कुमार ने बताया कि लाला अतिमी गांव में हुई गोलीबारी और मौत मामले में लगभग एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और घटना में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी चल रही है. इसके अलावा पुलिस ने शनिवार को घटनास्थल से तीन कट्टा, 6 खोखा, दस कारतूस और कुछ मिस फायर कारतूस बरामद किया है. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel