ePaper

Bihar Tourist Places: शिमला जैसी ठंड और स्विट्जरलैंड जैसा नजारा, बिहार का ये पिकनिक स्पॉट सर्दियों में बना सबका फेवरेट

12 Dec, 2025 11:18 am
विज्ञापन
winter destination bihar| Durgawati Reservoir in Rohtas is a popular winter destination.

बिहार का दुर्गावती जलाशय

Bihar Tourist Places: रोहतास जिले का दुर्गावती जलाशय सर्दियों में अपने चरम सौंदर्य पर होता है. कैमूर की ऊंची पहाड़ियों के बीच बसे इस जलाशय को लोग ‘बिहार का स्विट्जरलैंड’ कहते हैं. जहां ठंडी हवा, शांत पानी और अद्भुत प्राकृतिक नजारे पर्यटकों को अपनी ओर खींच लेते हैं.

विज्ञापन

Bihar Tourist Places: बिहार में अगर इस सर्दी किसी शांत, खूबसूरत और सुकून भरी जगह की तलाश है, तो रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड में स्थित दुर्गावती जलाशय आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. कैमूर की ऊंची, खड़ी और हरियाली से ढकी पहाड़ियों के बीच बसा यह विशाल जलाशय सर्द मौसम में अपनी खूबसूरती के शिखर पर होता है. सूर्योदय की सुनहरी किरणों से लेकर सूर्यास्त की लालिमा तक, हर दृश्य ऐसा लगता है मानो किसी पेंटिंग में जान आ गई हो.

दुर्गवाती जलाशय के सूर्यास्त के समय की तस्वीर

करमचट डैम के नाम से भी जाना जाता है ये जलाशय

दुर्गावती जलाशय को स्थानीय लोग करमचट डैम के नाम से भी जानते हैं. अपनी लोकेशन और प्राकृतिक सुंदरता के कारण इसे लोग प्यार से ‘बिहार का स्विट्जरलैंड’ भी कहते हैं. साफ और शांत पानी, चारों ओर फैले जंगल और पहाड़ियों की छाया यहां आने वाले हर पर्यटक को मंत्रमुग्ध कर देती है. नवंबर से फरवरी तक यह इलाका ठंडी हवा और सौम्य मौसम के कारण पिकनिक मनाने वालों से गुलजार रहता है.

जलाशय में बोटिंग का नजारा

परिवार, दोस्त और कपल यहां दिनभर बैठकर सुकून का समय बिताना पसंद करते हैं. प्रकृति के बीच, शोर से दूर, खुली हवा में बिताए ऐसे पलों की यादें हर किसी के दिल में बस जाती हैं.

नौका विहार सबसे बड़ा आकर्षण

यहां घूमने आने वालों के लिए नौका विहार सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है. झील के बीच नाव पर बैठकर पहाड़ियों के प्रतिबिंब को नजदीक से देखना बेहद शांत और सुकूनदायक अनुभव देता है. दिन ढलते समय जब पहाड़ों के पीछे सूरज छिपने लगता है, तो दृश्य इतना खूबसूरत लगता है कि पर्यटक देर तक वहीं बैठकर उसे निहारते रहते हैं.

स्विट्जरलैंड जैसा नजारा

हाउसबोट में क्या-क्या मिलेगी सुविधा?

दुर्गावती जलाशय को बिहार के पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाने में हाउसबोट की शुरुआत ने बड़ी भूमिका निभाई है. 8-10 लोगों की रहने-खाने की सुविधा से लैस ये हाउसबोट पर्यटकों को प्रकृति के बीच रात गुजारने का अनोखा मौका देती हैं. यह अनुभव बिहार में कहीं और नहीं मिलता, इसलिए यह जगह तेजी से लोकप्रिय हो रही है.

जलाशय में बोटिंग की भी सुविधा

सर्दियों में इसकी खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं

सरकार की ओर से करमचट डैम और आसपास के क्षेत्रों में इको-टूरिज्म और एडवेंचर हब विकसित किया जा रहा है. पार्क, रेस्टोरेंट, रेस्ट हाउस और बेहतर सुविधाओं पर तेजी से काम चल रहा है.

सर्दियों में खूबसूरत नजारा

दुर्गावती जलाशय आज बिहार का ऐसा पर्यटन स्थल बन चुका है, जहां हर मौसम में लोग यादगार पल बनाने आते हैं. लेकिन सर्दियों में इसकी खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं लगती.

Also Read: 10 गनर, हूटर वाली गाड़ी, प्रोटोकॉल पर 5 लाख खर्च… बिहार का फर्जी IAS ऐसे करता था भौकाल टाइट

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें