27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना हुआ दुश्वार

नासरीगंज : मौसम के प्रभाव से सभी परेशान हैं. उसम भरी गर्मी से आम आदमी ही नहीं, स्कूली बच्चे व पशु-पक्षी भी बेहाल हैं. बुधवार को पारा लगभग 40 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि, अगले चार दिनों तक 40 से 44 डिग्री तक पारा पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है. इस उमस भरी गर्मी […]

नासरीगंज : मौसम के प्रभाव से सभी परेशान हैं. उसम भरी गर्मी से आम आदमी ही नहीं, स्कूली बच्चे व पशु-पक्षी भी बेहाल हैं. बुधवार को पारा लगभग 40 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि, अगले चार दिनों तक 40 से 44 डिग्री तक पारा पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है. इस उमस भरी गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है. उमस भरी गर्मी से लोग बेचैन रहे. आदमी ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षी भी इस भीषण गर्मी से बेहाल हैं. पानी व छांव की तलाश में इधर-उधर विचरण करते. बूंदा-बांदी के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया. आलम यह था कि लोग पसीने से तर बतर हो गये.

गत दिनों से मौसम के इस बदलाव के कारण संक्रामक बीमारियां तेजी से फैलने की आशंका बनने लगी. प्रखंड में बिजली कटौती से लोगों को बंद कमरों में कूलर, पंखों आदि विद्युत उपकरणों के बावजूद भी गर्मी से निजात नहीं मिल पा रही है. किसानों को भी बारिश का इंतजार करते निराश होना पड़ रहा है, जिसका असर फसलों पर दिखाई दे रहा है. बदलते मौसम में लोगों को पेय पदार्थों व खाद्य पदार्थों का सेवन सोच समझ कर करना होगा. मंगलवार का तापमान सोमवार के मुकाबले करीब ढाई डिग्री अधिक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें