डेहरी ऑन सोन : बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाना अंतर्गत झारखंडी मंदिर के समीप से गुजर रही सोन नदी में नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से गुरुवार को तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. डेहरी के अंचल अधिकारी गुलाम शाहिद ने बताया कि मृतकों में कन्हाई डोम के 10 वर्षीय पुत्र राजा डोम, तन्नू डोम के 8 वर्षीय पुत्र रितिक डोम और सर्जन डोम के 11 वर्षीय पुत्र मंगरू डोम शामिल हैं जो कि महादलित परिवार से थे.
डेहरी के अंचल अधिकारी गुलाम शाहिद ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को नदी से निकाल लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.