डेहरी नगर : डेहरी नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 25 व 24 के लोग महीनों से गली में जलजमाव के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं. जलजमाव के कारण उनका घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है. सबसे अधिक कठिनाई छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में होती है. उन्हें गोद में लेकर गली पार कराना पड़ता है.
Advertisement
सड़क पर जलजमाव से हो रही दिक्कत
डेहरी नगर : डेहरी नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 25 व 24 के लोग महीनों से गली में जलजमाव के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं. जलजमाव के कारण उनका घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है. सबसे अधिक कठिनाई छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में होती है. उन्हें गोद में लेकर गली […]
यह गली वार्ड 24 व 25 को डिवाइड करती है. उक्त गली के रास्ते स्टेशन व बाजार की तरफ आसानी से जाया जाता है. वहीं पश्चिम दिशा की तरफ से कैनाल रोड के मुख्य सड़क पर आने का यह महत्वपूर्ण मार्ग है.
उक्त गली से आने व जाने वाले लोगों ने बताया कि नगर पर्षद डेहरी द्वारा इस गली के रोड व नाली निर्माण को लेकर टेंडर किया गया था, लेकिन बिना खुदाई किये सड़क निर्माण किया जा रहा था. इस पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया कि अगर बिना खुदाई किये निर्माण होगा, तो सड़क ऊंची हो जायेगी, जिससे घरों से पानी की निकासी नहीं हो पायेगी.
सड़क से नीचे प्लिंथ होने के कारण कई घरों में पानी घुस जायेगा. इस संबंध में स्थानीय लोगो ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित आवेदन भी दिया था. उसके बाद अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां भी इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी गयी है. इसकी सुनवाई भी चल रही है.
वास्तव में अगर सड़कों का निर्माण बिना सड़क की खुदाई किये होता रहा तो उसका लेवल ऊंचा हो जायेगा व घरों का लेवल नीचे होता जायेगा. इस स्थिति में घरों के नाली का पानी निकलने में दिक्कत होगी व लोगों को सालोभर जलजमाव का सामना करना पड़ेगा.
क्या है समस्या
कैनाल रोड में डॉ जगदीश सिंह के मकान के सामने से गयी सड़क आगे जाकर पांडेय भवन के पास न्यू एरिया की तरफ जानेवाली सड़क से जुड़ती है. उसी स्थान पर सड़क व नाली नीचे हो जाने के कारण नाली का पानी करीब एक वर्ष से सड़क पर जमा है. उसका निकास किसी तरफ संभव नहीं है.
मुहल्ले के लोगों द्वारा इस संबंध में नप की मुख्य पार्षद से आग्रह किये जाने पर कैनाल रोड पर मशीन लगाकर पानी को खींचने का प्रयास भी किया जा चुका है. इसके बावजूद नप को कामयाबी नहीं मिल पायी. उक्त स्थल के आसपास मुख्य नाला में पानी निकासी की व्यवस्था का किया जाना अति आवश्यक है. जलजमाव की एक बड़ी समस्या से वहां के लोग जूझ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement