Advertisement
सोन नदी में छलांग लगाये युवक का पश्चिमी सोन नहर से शव बरामद
इंद्रपुरी : इंद्रपुरी बराज से सोन नदी में छलांग लगाये 18 वर्षीय युवक की शव मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे पश्चिमी सोन नहर से निकाला गया. मृतक युवक औरंगाबाद के टिकरी मोड़ आजाद नगर के नबी रसूल का चौथा बेटा गुलफाम अहमद बताया जा रहा है. छह भाई और दो बहन में चौथा था. […]
इंद्रपुरी : इंद्रपुरी बराज से सोन नदी में छलांग लगाये 18 वर्षीय युवक की शव मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे पश्चिमी सोन नहर से निकाला गया. मृतक युवक औरंगाबाद के टिकरी मोड़ आजाद नगर के नबी रसूल का चौथा बेटा गुलफाम अहमद बताया जा रहा है. छह भाई और दो बहन में चौथा था. वह इंटर की पढ़ाई किया था. उसके माता-पिता दिल्ली के प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं.
सोमवार की शाम करीब पांच बजे इंद्रपुरी बराज के बीच में बने पायलिंग के ऊपर रेलिंग से सोन नदी के बीच में कूद गया था. जो कि बराज से निकली पश्चिमी सोन नहर के फाटक के अंदर चला गया था. इसकी सूचना बराज पर प्रतिनियुक्त होमगार्ड के जवान ने इंद्रपुरी थानाध्यक्ष को दी थी.
इसके बाद इंद्रपुरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा, डेहरी एसडीपीओ संजय कुमार, सीओ साहिद गुलाम अपने दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंच कर सिंचाई विभाग के कर्मचारियों से नहर के पानी के बहाव बंद कराया व गोताखोर के माध्यम से युवक की तलाश करने लगे.
करीब 22 घंटे के प्रयास के बाद मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे इंद्रपुरी थाने के पीछे पश्चिमी बैराज सोन नहर से युवक का शव बरामद किया गया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर युवक के मामा युसूफ आजाद अंसारी और परिजनों को सौंप दिया गया.
इधर, सोन नदी में छलांग लगाये युवक के मामा युसूफ आजाद अंसारी के साथ सैकड़ों की संख्या में जुटे लोग शव का इंतजार कर रहे थे. जब युवक का शव नहर से निकला तो उसके परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट गया. मृतक युवक के मामा युसूफ आजाद अंसारी ने बताया कि युवक छह भाई व दो बहन है इसका माता पिता घर पर नहीं रहते है. वह दिल्ली के प्राइवेट कंपनी में काम करते है.
युवक भाई बहन में चौथा स्थान पर है. युवक से बड़े तीन भाई कही बाहर में काम करते है. उन्होंने ने बताया कि सोमवार के करीब 2.30 बजे युवक अपने घर औरंगाबाद में देखा गया था. इसके बाद करीब पांच बजे मोबाइल पर द्वारा सूचना मिली कि इंद्रपुरी बराज में एक लड़का कूद गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement