29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बरबन्ना गांव में आग लगने से छह घर जले, 10 लाख का हुआ नुकसान

10 लाख का हुआ नुकसान

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. मरंगा थानाक्षेत्र के कबैया पंचायत के बरबन्ना गांव में बीती देर रात्रि आग लगने से 6 परिवार के घर पूरी तरह जलकर राख हो गये. घर मे रखे अनाज,कीमती सामान,मवेशी और नकद पचास हजार रुपया सहित 10 लाख का नुकसान हुआ. अग्निपीड़ितों में श्याम चौहान,मुरारी चौहान,मानिकचंद्र चौहान,चंचल चौहान,अंचल चौहान,अभिषेक चौहान, देवकी देवी, राधा देवी आदि शामिल हैं. घटना की सूचना पाकर सदर विधायक विजय खेमका व राजस्व अधिकारी सादिक अहमद घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निपीड़ितों से मिले. उन सभी परिवारों को जरूरी सामान उपलब्ध कराया तथा कहा कि सभी पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा मिलने वाला सभी लाभ दिया जाएगा. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मरंगा थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. मवेशियों के शोर से आग लगने की हुई जानकारी पीड़ित परिवार ने बताया कि आग कैसे लगी हमलोगों को पता नही चल पाया.जब घर मे बंधे मवेशियों के चिल्लाने की आवाज सुने तो वहां पहुंचे. देखे की घर मे आग लग गयी है. देखते ही देखते 6 परिवार के घर पूरी तरह जल गये. इधर आग लगने की घटना सुनते ही समाजसेवी दीपक चौहान ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों का सहयोग किया. वहीं ग्रामीणों के द्वारा लोकल स्तर पर सभी 6 परिवार को सहयोग किया जा रहा है . सड़क के अभाव में आधे रास्ते से लौट गया दमकल स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई .गांव में अच्छी सड़क व कनेक्टिविटी अच्छी नहीं होने के कारण दमकल आधे रास्ता से वापस घूम गया. ग्रामीणों की सूझबूझ से आग पर काफी मशक्कत करने के बाद काबू पा लिया गया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel