11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चटक धूप से ढीले पड़े हांड कंपाने वाली ठंड के तेवर, वीरान पार्कों की लौटी रौनक

वीरान पार्कों की लौटी रौनक

पूर्णिया. पिछले तीन दिनों से लगातार निकल रही चटक धूप से आखिरकार हांड कंपाने वाली ठंड के तेवर ढीले पड़ गये. गुरुवार को तीसरे दिन खिली चटक धूप से गर्माहट लौट आई है जिससे लोगों को बड़ी राहत दी है. मौसम विज्ञानियों की मानें अभी दिन में चटक धूप से राहत मिलेगी पर सुबह शाम रहेगा ठंड का असर रहेगा. इस दौरान तापमान में बढ़ोत्तरी जरुर होगी पर सूरज ढलते ही कनकनी वाली स्थिति बन जाएगी. इस दौरान कोहरा का हल्का असर रहेगा पर राहत की बात है कि मौसम विभाग द्वारा 21 जनवरी तक के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 23.4 एवं न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गौरतलब है कि तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदल रहा है. आईएमडी के अनुसार 21 जनवरी तक कोल्ड डे की कोई संभावना नहीं बन रही है. आईएमडी की मानें तो सर्द हवाओं के बीच अब चटक धूप निकलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीते बुधवार की तरह गुरुवार को भी सुबह सात-साढ़े सात बजे के बीच धूप निकल आयी. पिछले एक पखवाड़े से ठंड और कोहरे की मार झेल रहे लोगों के लिए चटक धूप राहत बन कर आयी.वैसे, खूब सुबह हल्का कोहरा जरुर रह रहा है पर जैसे-जैसे दिन चढ़ता है, धूप खिलने से ठंड का असर काफी हद तक कम हो जा रहा है. यही वजह है कि लोग घरों से बाहर निकलकर धूप का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. पार्क, छतों और खुले स्थानों पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है.धूप के कारण कड़क ठंड से वीरान हुए पार्कों, उद्यान और मैदानों की रौनक भी लौट आयी है.लोग पार्कों, छतों और खुले मैदानों में बैठकर धूप का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. धूप के कारण ठंड से परेशान हाल जनजीवन भी सामान्य होने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel