21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनमनखी जंक्शन के पश्चिमी गुमटी केबिन पर आरओबी निर्माण जल्द

बनमनखी जंक्शन

प्रतिनिधि, बनमनखी . बनमनखी में अमृत भारत रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रही है. दो भागों में विभक्त बनमनखी शहर को जोड़ने हेतु पैदल ऊपरी पुल एवं बनमनखी रेलवे जंक्शन के पूर्वी केबिन एनएच107 पर आरओबी निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गयी. विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बनमनखी जंक्शन के पश्चिमी केबिन पर आरओबी के निर्माण कार्य की मांग की. उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विधायक के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि बनमनखी जंक्शन के पश्चिमी केबिन पर आरओबी के निर्माण की दिशा में पहल प्रारंभ कर दी गयी है. बिहार सरकार ने पूर्व मध्य रेलवे से बनमनखी में पश्चिम केबिन पर ऊपरी पुल बनाने हेतु पत्राचार किया है. इससे पूर्व भी बिहार सरकार बनमनखी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन पर बननेवाले ऊपरी पुल निर्माण की दिशा में फीजिबिलिटी रिपोर्ट की प्रक्रिया पूरी कर चुकी है. फोटो परिचय:- 30 पूर्णिया 22- प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में मांग करते विधायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें