प्रतिनिधि हरदा. मरंगा थाना परिसर में थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह की अध्यक्षता में ईद, चैती छठ, रामनवमी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पर्व शांति पूर्ण मानने की अपील की गयी. थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने कहा कि हरदा,गंगेली,कवैया, बिक्रमपट्टी,ठाढ़ा, सतकोदरिया ,गोआसी पंचायत से रामनवमी शोभायात्रा को लेकर रूट चिन्हित किया गया है. असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रहेगी. बैठक में बियाडा ओपी थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार,गंगेली पूर्व मुखिया पप्पू यादव, डा मो.मारूफ हुसैन,हरदा मुखिया प्रतिनिधि मनीष भारती,हरदा सरपंच प्रतिनिधि शंकर प्रसाद साह, समाज सेवी पंकज साह,मनीष सिंह,विजय कुमार दास,अचलदेव मेहता,बिट्टू दास,शीतल कुमार दास, शाहिद राजा,सुशील झा, सायूब आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है