बड़हरा कोठी. प्रखंड में लगातार जारी शीतलहर से गरीब, लाचार एवं निःसहाय लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सांसद प्रतिनिधि द्वारा मानवीय पहल की गयी. पंचायत के सभी वार्ड में पंचायत मुखिया प्रतिनिधि हीरालाल पासवान एवं सांसद प्रतिनिधि के माध्यम से जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया गया. सांसद प्रतिनिधि कौशल यादव ने बताया कि में अपने निजी कोष से अभी तक पच्चीस सौ बाट चुका हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

