31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका गृह से भागी किशोरी ने तीन दिन बाद कोर्ट में किया समर्पण, वकील को सुनायी आपबीती

पूर्णिया : पूर्णिया सिटी स्थित नारी गुंजन बालिका गृह से 4 मार्च को भागी किशोरी ने गुरुवार को पूर्णिया सीजीएम कोर्ट में समर्पण कर दिया. इसको लेकर दिन भर पुलिस माथापच्ची करती रही. बहरहाल, किशोरी महिला थानाध्यक्ष के संरक्षण में है. सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे ने बताया कि किशोरी का 164 के तहत कोर्ट […]

पूर्णिया : पूर्णिया सिटी स्थित नारी गुंजन बालिका गृह से 4 मार्च को भागी किशोरी ने गुरुवार को पूर्णिया सीजीएम कोर्ट में समर्पण कर दिया. इसको लेकर दिन भर पुलिस माथापच्ची करती रही. बहरहाल, किशोरी महिला थानाध्यक्ष के संरक्षण में है. सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे ने बताया कि किशोरी का 164 के तहत कोर्ट में बयान रिकार्ड कराया जायेगा. गुरुवार को अधिवक्ता सुदीप राय ने किशोरी को करीब 11 बजे सीजेएम के समक्ष प्रस्तुत किया.
बताया जाता है कि इस कांड के आइओ के उपस्थित नहीं होने की वजह से किशोरी का बयान रिकार्ड नहीं किया जा सका. बताया गया कि इसी मामले की जांच में आइओ कटिहार गये हुए थे. अधिवक्ता श्री राय ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 9.45 बजे बालिका गृह से भागी किशोरी उनसे मिलने पहुंची. वह बहुत डरी-सहमी हुई थी. उसने कोर्ट में समर्पण की इच्छा जतायी.
किशोरी ने आठवीं कक्षा का शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी दिया जिसमें उसके जन्म का वर्ष 1999 अंकित है. इस हिसाब से उसकी उम्र 19 वर्ष से अधिक है. उन्होंने बताया कि उसे सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत किया गया लेकिन आइओ की अनुपस्थिति में 164 में बयान दर्ज नहीं हो सका.
इधर, इस मामले को लेकर पुलिस के कोई भी अधिकारी साफ-साफ बोलने से कतरा रहे हैं. महिला थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी ने बताया कि किशोरी सदर थाने के संरक्षण में है. जबकि अधिवक्ता का कहना है कि कोर्ट के बाद किशोरी को महिला पुलिस अपने साथ ले गयी.
किशोरी ने सुनायी आपबीती
अधिवक्ता श्री राय ने बताया कि किशोरी ने उनके समक्ष पूरी आपबीती सुनाई है. हालांकि उन्होंने इसका खुलासा करने से इनकार कर गये. सिर्फ इतना संकेत दिया कि किशोरी के बयान चौंकानेवाले हैं.उन्होंने बताया कि उसके बयान को वकालतखाना में मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल से विडियो भी बना लिया है.
गौरतलब है कि गत 4 मार्च को बालिका गृह में रह रही किशोरी हाउस मदर को दांत काटकर भाग गयी थी. इस मामले को सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गयी थी. किशोरी की बरामदगी को लेकर पुलिस पूर्णिया से लेकर कटिहार तक दौड़ लगाती रही. 21 फरवरी को कोर्ट के आदेश पर उसे बालिका गृह लाया गया था. बताया जाता है कि वह पड़ोस के एक युवक के साथ घर से भागकर शादी कर ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें