39.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पटना जंक्शन इलाके में 73 करोड़ की लागत से बन रहा अंडरग्राउंड सब-वे, जल्द मिलेगी जाम से राहत

Patna Junction: पटना में रहने या पटना आने- जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा समस्या जंक्शन पर झेलनी पड़ती है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए बहुत अंडरग्राउंड सब-वे का निर्माण कराया जा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Patna Junction: पटना शहर का व्यस्तम इलाका पटना जंक्शन को जल्द ही जाम से राहत मिलेगी. केंद्र और राज्य सरकार 72 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से शहर में भूमिगत सब-वे निर्माण करा रही है, जिसका काम अप्रैल में पूरा हो जायेगा. वहीं, जंक्शन पर आम लोगों की सुविधा के लिए बन रहे मल्टी मॉडल हब का निर्माण पूरा हो चुका है. इसका उद्घाटन जल्द ही होगा.

पैदल पथ और पार्किंग की सुविधा

मल्टी मॉडल हब और सब-वे निर्माण से पटना जंक्शन इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी. जीपीओ गोलम्बर के पास मल्टी मॉडल हब में सिटी बस, ऑटो, टैक्सी और निजी कार पार्किंग की व्यवस्था होगी. यहां से पटना जंक्शन, महावीर मंदिर और बुद्धा स्मृति पार्क को जोड़ने के लिए अंडरग्राउंड सब-वे का निर्माण किया गया है, जिससे पैदल यात्रियों को सहूलियत होगी.

अंडरग्राउंड सब-वे में क्या-क्या लगाया जायेगा

अंडरग्राउंड सब-वे में 148 मीटर के 4 ट्रेवेलेटर, 2 एस्केलेटर, 2 लिफ्ट और भूमिगत लंबाई में हीट वेंटिलेशन एयर कंडिशनर लगाया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: संघर्ष से सफलता तक: पटना के आकाश कुमार ने बिहार में पाया 7वां स्थान, आईआईटी और सिविल सेवा का है सपना

कई सुविधाओं से है लैस

अंडरग्राउंड सब-वे की कुल लंबाई 440 मीटर है। इसमें 148 मीटर के 4 ट्रेवेलेटर, 2 एस्केलेटर, 2 लिफ्ट (महावीर मंदिर निकास और मल्टी-लेवल पार्किंग) और भूमिगत लंबाई में हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग बने है. मल्टी मॉडल हब, बुद्धा स्मृति पार्क और मल्टी-लेवल पार्किंग के पास 3 गेट बनाये भी गये है. इस योजना से पटना जंक्शन आने-जाने वाले लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही लोग मल्टी लेवल पार्किंग में गाड़ियों को बिना किसी समस्या के पार्क कर अंडर ग्राउंड सब-वे से शहर के अन्य कोनों तक पहुंच सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar: गड़बड़ी की तो खैर नहीं, बिहार में चप्पे-चप्पे पर राज्य और केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती, डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई

इसे भी पढ़ें: Siwan News: पल्सर बाइक सवार अपराधियों ने 2 एमआर से लूटे 4 लाख, पुलिस को खुली चुनौती, इलाके में दहशत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel