पटना. प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक पद के लिए बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित 35334 अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटन की कार्यवाही का काउंट डाउन शुरू हो गया है. इनको हाल ही में जिले आवंटित किये गये हैं. दरअसल विभाग की मंशा है कि जितनी जल्दी हो सके, उन्हें स्कूल आवंटित कर दिये जाये. आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों को मेरिट-कम च्वाइस के आधार पर नये सिरे से जिला आवंटित किया गया है. इन सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हो चुकी है. सूत्र बताते हैं कि शिक्षा विभाग इनको जिला आवंटन की एक्सरसाइज करीब-करीब पूरी कर चुका है. संभवत: एक हफ्ते में यह कवायद पूरी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है