संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2024 के रिजल्ट कार्ड सभी जिले के डीइओ कार्यालय में भेज दिया है. बोर्ड ने सभी डीइओ को इसके वितरण की व्यवस्था कर अभ्यर्थियों के बीच इसे वितरित करने को कहा है. बोर्ड ने कहा है कि रिजल्ट कार्ड के साथ सभी कार्यालय में पंजी भी भेजी गयी है. रिजल्ट कार्ड वितरण के समय अभ्यर्थियों से प्रवेश पत्र की छायाप्रति, वेब कॉपी, फोटो युक्त भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा निर्गत वैध पहचान पत्र की मूल प्रति देखकर ही उन्हें रिजल्ट कार्ड प्राप्त कराना सुनिश्चित कराना है. बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थियों से उनके पहचान पत्र की स्व अभिप्रमाणित फोटो कॉपी भी कार्यालय में जमा करानी है. किसी भी परिस्थिति में वैध पहचान पत्र के अलावे किसी अन्य व्यक्ति को रिजल्ट कार्ड नहीं देना है. अभ्यर्थियों को वितरित किये गये रिजल्ट कार्ड की प्राप्ति रसीद भी सुरक्षित रखनी है. मालूम हो कि एसटीइटी 2024 का परिणाम 18 नवंबर को बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है