पटना़ बिहार एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही 90वीं बिहार राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन पटना की बेटियों का जलवा रहा. पटना के खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण पदक सहित कुल नौ पदक जीते. इनमें चार स्वर्ण पदक पटना की बेटियों ने जीते. इसके अलावा तीन कांस्य पदक पर भी कब्जा किया. पदक विजेता खिलाड़ियों को विशिष्ट अतिथि और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने मेडल देकर पुरस्कृत किया. बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन की शुरुआत खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ किया. लगभग सभी जिलों के खिलाड़ियों ने मेडल के साथ अपना खाता खोला.
पटना के पदक विजेता खिलाड़ी
बालिका अंडर-20 की 400 मीटर दौड़ में पटना की सुकृति राज स्वर्ण पदक जीता. शॉटपुट में पटना की अश्मी कुमारी स्वर्ण पदक अपने नाम किया. बालिका अंडर-23 की 100 मीटर दौड़ में पटना की सताक्षी राय ने स्वर्ण पदक हासिल किया. महिला वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में पटना की शिखा कुमारी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. बालक अंडर-20 में 110 मीटर बाधा दौड़ में पटना के प्रकाश कुमार स्वर्ण और अभिनव सिंह ने रजत पदक जीता. अंडर-18 बालिका की 100 मीटर दौड़ में पटना की दुर्गेश नंदनी कांस्य पदक जीता. बालिका अंडर-20 की 100 मीटर दौड़ में पटना की उम्मे हबीबा ने कांस्य पदक हासिल किया. बालिका अंडर-23 की 400 मीटर दौड़ में पटना की ही जेनिफर ने कांस्य पदक जीता.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है