14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: पटना में पीपा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में गिरा ट्रैक्टर, सामने आया हादसे का विडियो

पटना के दानापुर में पीपा पुल पर बड़ा हादसा हुआ, जहां आलू लदा ट्रैक्टर रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में गिर गया. चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने बचाकर अस्पताल पहुंचाया. जर्जर पुल की शिकायतों के बावजूद मरम्मत नहीं हुई, जिससे हादसा हुआ। पुलिस ने जांच शुरू की. इस घटना का विडियो सामने आया है.

पटना के दानापुर में गंगा नदी पर बने पीपा पुल पर गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. उत्तरी छोर पर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए एक आलू लदा ट्रैक्टर गंगा नदी में गिर गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना का विडियो भी सामने आया है.

स्थानीय लोगों ने बचाई जान

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही घाट पर मौजूद नाविक और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और जख्मी चालक को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला. घायल चालक की पहचान अकिलपुर थाना क्षेत्र के बड़ा हरशामकचक निवासी मिथिलेश राय के रूप में हुई है. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जर्जर पुल बना हादसे की वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. इसके रखरखाव को लेकर विभागीय अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. पुल निगम और संवेदक की लापरवाही के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: 17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो

पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही अकिलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द पुल की मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel