20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणजी ट्रॉफी : बिहार के खिलाफ कर्नाटक के मयंक अग्रवाल का शतक

मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में बिहार के खिलाफ कर्नाटक ने कप्तान मयंक अग्रवाल (105 रन) के शतक और उप कप्तान मनीष पांडेय (56 रन) के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी के आधार पर 144 रन की बढ़त ले ली है. तीसरे दिन की खेल समाप्ति तक कर्नाटक ने 51 ओवर में 7 विकेट पर 287 रन बना लिये़

पटना़ मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में बिहार के खिलाफ कर्नाटक ने कप्तान मयंक अग्रवाल (105 रन) के शतक और उप कप्तान मनीष पांडेय (56 रन) के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी के आधार पर 144 रन की बढ़त ले ली है. तीसरे दिन की खेल समाप्ति तक कर्नाटक ने 51 ओवर में 7 विकेट पर 287 रन बना लिये़ श्रेयस गोपाल एक रन बना कर विकेट पर टिके हैं. बारिश की वजह से दूसरा दिन का खेल नहीं हाे सका. इससे पहले कर्नाटक ने पहले दिन के बिना नुकसान के 16 रन से आगे खेलना शुरू किया. टीम के स्कोर में 14 रन जुड़े थे कि साकिब हुसैन ने एसएस सतारी को 10 रन पर आउट कर बिहार को पहली सफलता दिलायी. साकिब हुसैन ने निकिन जोसे को सस्ते में आउट किया. कप्तान मयंक अग्रवाल का समरन आर, उपकप्तान मनीष पांडेय, अभिनव मनोहर ने साथ दिया और तीसरे दिन का खत्म होने तक कर्नाटक का स्कोर 51 ओवर में 7 विकेट पर 287 रन पहुंच गया. बिहार की ओर से हिमांशु ने चार विकेट लिये.

रणजी में वैभव ने लिया पहला विकेट

बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में करियर का पहला चटकाया़ वैभव सूर्यवंशी ने कर्नाटक के समरन आर विकेट लिया़ वैभव की गेंद पर साकिब हुसैन ने सरमन का कैच लपका़

कुछ देर के लिए माहौल हुआ गर्म

बिहार के हिमांशु सिंह कर्नाटक के मनीष पांडेय को आउट करने के बाद अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मना रहे थे़ इस पर मनीष पांडेय ने कुछ कहा़ इसके बाद माहौल गर्मा गया़ अंपायर ने खिलाड़ियों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें