संवाददाता, पटना जेइइ मेन सेशन टू परीक्षा 2 से नौ अप्रैल के बीच होगी. मैथ स्ट्रीम से सीबीएसइ 12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे लाखों स्टूडेंट्स जेइइ मेन सेशन टू परीक्षा भी देंगे. जेइइ मेन परीक्षा वाले दिन ही सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा भी है. जेइइ मेन सेशन टू और सीबीएसइ 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख टकरा रही है. 12वीं के जिन स्टूडेंट्स को दोनों परीक्षाएं देनी हैं, अब वे सभी टेंशन में हैं. सीबीएसइ ने कहा है कि डेट बदलना आसान नहीं होगा. सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा 2025 शेड्यूल के अनुसार, मलयालम विषय की परीक्षा 2 अप्रैल को, गृह विज्ञान की तीन अप्रैल को और मनोविज्ञान की चार अप्रैल को होगी. ऐसे में दोनों परीक्षाओं की तारीख टकरा रही है. जो स्टूडेंट्स सीबीएसइ 12वीं बोर्ड की मलयालम विषय की परीक्षा देंगे, उनके लिए उसी दिन जेइइ मेन की परीक्षा देना आसान नहीं होगा. इस कारण से स्टूडेंट्स और अभिभावक स्ट्रेस में हैं. सोशल मीडिया के जरिये एनटीए से परीक्षा डेट बदलने का आग्रह किया है. एनटीए ने अभी तक इस पर कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है