संवाददाता, पटना एएन कॉलेज पीजी पॉलिटिकल साइंस की ओर से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस और यूडीएचआर के 76वें वर्ष में मानवाधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया. मानवाधिकार सप्ताह के अंतिम दिन मंगलवार को मानव शृंखला का निर्माण किया गया, जिसमें कॉलेज के शिक्षक और विभिन्न विभागों के स्टूडेंट्स शामिल हुए. समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज में स्टूडेंट्स के माध्यम से मानवाधिकार को लेकर जागरूकता पैदा करना था. कार्यक्रम में 200 से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए. कॉलेज की कुलानुशासक प्रो शबनम ठाकुर, प्रो अनिल नाथ, डॉ विद्या भूषण, डॉ प्रभा कुमार, डॉ कौसर तस्नीम, डॉ ऋचा गौतम, डॉ भारती के साथ अन्य लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

