14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार का इंजीनियर मणिपुर में लापता, बेगूसराय का है रहने वाला, मलबे में दबा पूरा कैंप

बिहार में बेगूसराय जिले के नावकोठी थाने के रजाकपुर गांव निवासी रमन कुमार के 28 वर्षीय इंजीनियर पुत्र नीरज कुमार मणिपुर में तैनात हैं. वे भूस्खलन होने की वजह से लापता बताए जा रहा हैं. परिवार वालों के अनुसार रात में उनसे बात हुई थी, लेकिन सुबह से उनका मोबाइल बंद बता रहा है.

पटना. बिहार में बेगूसराय जिले के नावकोठी थाने के रजाकपुर गांव निवासी रमण कुमार के 28 वर्षीय इंजीनियर पुत्र नीरज कुमार मणिपुर में तैनात हैं. वे भूस्खलन होने की वजह से लापता बताए जा रहा हैं. परिवार वालों के अनुसार रात में उनसे बात हुई थी, लेकिन सुबह से उनका मोबाइल बंद बता रहा है. भूस्खलन में लापता नीरज के परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. उसके चाचा विजय कुमार मणिपुर के लिए रवाना हो गए हैं. भूस्खलन की वजह से इंजीनियर नीरज कुमार का पूरा कैंप मलबे में समा गया है.

इंजीनियर नीरीज कुमार भूस्खलन के बाद से लापता

इंजीनियर बीती रात मणिपुर इंफाल के नोनी जिले के टूपुल स्टेशन के पास हुए भूस्खलन के बाद से गायब है. वे बेगूसराय जिले के नावकोठी थाने के रजाकपुर गांव निवासी रमन कुमार का 28 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार बताए जा रहा हैं. भारतीय इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी में सिविल साइट इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में मणिपुर के टूपुल मे कार्य कर रहा था. बताया गया कि देर रात भयानक भूस्खलन हुआ जिसमें उनका पूरा कैंप मलबे में समा गया. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि उसका लापता होना मलवे में दबना ही है. परिवार वालों के अनुसार रात में उनसे बात हुई थी, लेकिन सुबह से उनका मोबाइल बंद बता रहा है. भूस्खलन में लापता नीरज के परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. उसके चाचा शिक्षक विजय कुमार मणिपुर के लिए रवाना हो चुके हैं.

जिलाधिकारी ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन

बखरी विधायक सूर्य कान्त पासवान ने बेगूसराय के जिला अधिकारी को वस्तु स्थिति से अवगत कराया है. जिलाधिकारी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.दूसरी ओर नीरज के लापता होने की खबर सुनते ही कोहराम मच गया. मां रेणु देवी पिता रमण कुमार तो खबर से बदहवास हैं. उनकी हालत बिगड़ गयी है. वे बार बार बेहोश हो रहे हैं. ढांढस बंधाने वाले लोग भी अपने आंसूओं को रोक नहीं पा रहे हैं. गांव के सारे लोग इस घटना से हतप्रभ हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel