Vande Bharat Sleeper Train: बिहार आने-जाने वाले यात्रियों के लिए इस दिवाली और महापर्व छठ के मौके पर रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं. देश की पहली सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिल्ली से पटना के बीच अगले महीने दौड़ सकती है. इस ट्रेन में प्रीमियम कैटरिंग, उन्नत सुविधाएं और 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार की सुविधा होगी.
ट्रायल रन और तैयारियां पूरी
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. ट्रेन दिल्ली के शकूरबस्ती शेड में तैयार है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अगले हफ्ते इसके किराए और सुविधाओं की जानकारी साझा करेंगे.
बिहार के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेनें
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह पर रेलवे ने दिवाली और छठ के दौरान बिहार के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 12 हजार स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है. इससे प्रवासियों की घर वापसी सुरक्षित और सुविधाजनक होगी.
राउंड ट्रिप पैकेज और टिकट छूट
रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे 13 अक्टूबर से 1 दिसंबर 2025 तक राउंड ट्रिप पैकेज की पायलट योजना शुरू कर रहा है. इस योजना में आने-जाने के टिकट एक साथ लेने पर वापसी टिकट पर 20 प्रतिशत छूट मिलेगी. यह सुविधा बिहार आने-जाने वाली सभी ट्रेनों और क्लासों में उपलब्ध होगी.
Also Read: मात्र 5 रुपए के लिए दुकानदार बना हैवान, वैशाली में दो ग्राहकों पर कैंची और छुरी से किया हमला

